विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2019

पूर्व BJP सांसद के हिमा दास वाले ट्वीट पर कुमार विश्वास ने बोला था हमला, अब उदित राज ने यूं किया पलटवार

लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस ज्वाइन करने वाले पूर्व सांसद उदित राज (Udit Raj) के महिला एथलेटिक्स हिमा दास को लेकर किए गए ट्वीट पर वार-पलटवार का दौर जारी है.

पूर्व BJP सांसद के हिमा दास वाले ट्वीट पर कुमार विश्वास ने बोला था हमला, अब उदित राज ने यूं किया पलटवार
कुमार विश्वास.
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस ज्वाइन करने वाले पूर्व सांसद उदित राज (Udit Raj) के महिला एथलेटिक्स हिमा दास को लेकर किए गए ट्वीट पर कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने एक दिन पहले हमला बोला था. उदित राज के ट्वीट पर कुमार विश्वास ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पर भी निशाना साधा था. अब कुमार विश्वास के ट्वीट पर उदित राज ने पलटवार किया है. उदित राज ने ट्वीट किया, कुमार विश्वास जी गलती आपकी सोच की है, ऊंची जाति के लोग सुबह झाड़ू लेकर साफ सफाई करने नहीं निकलते, बल्कि बच्चों को स्कूल के लिए तैयार करते हैं. मीडिया में 1% भी स्थान नहीं मिल पाता. क्या यह मान ले कि दलित-आदिवासी जन्मजात निकम्मे हैं? पहले भी आप अम्बेडकर और वीपी को गाली दे चुके हैं.

बता दें कि उदित राज ने पहले ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने 20 दिन के भीतर 5 गोल्ड मेडल लाकर देश का नाम गर्व से ऊंचा करने वाली एथलीट हिमा दास को लेकर राय रखी थी. उदित राज ने ट्वीट में लिखा था, 'हिमा दास के सरनेम मे दास की जगह मिश्रा, तिवारी, शर्मा ये सब लगा होता तो सरकारें करोड़ों रुपय़े दे देती और मीडिया पूरे दिन देश के सभी चैनलों में चलाते.'
 

कुमार विश्वास ने हिमा दास को इस अंदाज में दी बधाई, लिखा- अधूरे सपने अपने पैरों में बांधकर दौड़ो...

उदित राज के ट्वीट पर जवाब देते हुए कुमार विश्वास ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पर भी निशाना साधा था. कुमार विश्वास ने ट्वीट किया था, 'और कमाल ये है कि यह जहालत भरा विचार एक तथाकथित पूर्व सांसद, नौकरशाह का है! दल तो बहुत बदले भाई कभी दिमाग की ये धृणित सैटिंग भी बदलो! राहुल गांधी और प्रियंका गांधी चारों ओर हावी धार्मिक-जातीय घृणा से इनके सहारे लड़ेंगे आप दोनों?' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: