विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2022

'उद्धव ठाकरे ने कहा था CM शिवसैनिक हुआ तो...' : शिवसेना के बागी MLA दीपक केसरकर

केसरकर ने कहा कि फिलहाल हम लोग गोवा में ही हैं, लेकिन हम जल्दी ही मुंबई आ जाएंगे. एकनाथ शिंदे का मुख्यमंत्री बनना हम सबके लिए सरप्राइज की तरह है.

नई दिल्ली:

एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर गुरुवार को शपथ ली. राज्यभवन में इस शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. एकनाथ शिंदे के सीएम बनने को लेकर शिवसेना के अन्य बागी विधायकों में खासा उत्साह है. गोवा से शिवसेना के बागी विधायक दीपक केसरकर ने एकनाथ शिंदे के सीएम बनने को लेकर एनडीटीवी से खास बीतचीत की. उन्होंने कहा कि फिलहाल हम लोग गोवा में ही हैं, लेकिन हम जल्दी ही मुंबई आ जाएंगे. एकनाथ शिंदे का मुख्यमंत्री बनना हम सबके लिए सरप्राइज की तरह है.

एकनाथ शिंदे ने ली महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ, देवेंद्र फडणवीस बने डिप्टी CM

केसरकर ने कहा कि एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग तो हमारी थी, लेकिन हमे ये अंदाजा नहीं था कि कोई ऐसा निर्णय भी हो जाएगा. मैं इसे बीजेपी और देवेद्र फडणवीस का बड़प्पन मानता हूं. सुप्रीम कोर्ट में मामले के होने पर केसरकर ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कोई कानूनी सवाल आएंगे, जो आएंगे उसका हल भी निकाला जाएगा. लोकतंत्र में एक सिद्धांत हमेशा से रहा है कि जिसके पास बहुमत होता है उसकी जीत हमेशा होती है. शिवसेना के सिमटने पर केसरकर ने कहा कि उद्धव जी ने भी पहले कहा था कि अगर शिंदे मुख्यमंत्री बन जाते हैं तो वो इसका समर्थन करेंगे. जाहिर सी बात है कि अब उन्हें शिंदे जी का स्वागत करना होगा और आशीर्वाद देना होगा.

उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस को दी बधाई, ट्वीट कर कही ये बात

क्या बागियों के इस कदम से शिवसेना और खासकर उद्धव ठाकरे का परिवार समिट नहीं जाएगा के सवाल पर केसरकर ने कहा कि ये तो जवाब है उनको. क्योंकि उद्धव ठाकरे देवेंद्र फडणवीस पर आरोप लगा रहे थे, इसलिए फडणवीस ने भी ऐसा एक काम कर दिया जो हम सबके लिए सरप्राइज की तरह है. मुझे लगता है कि ऐसा किसी ने सोचा भी नहीं था कि बीजेपी 100 से ज्यादा विधायक होने के बाद भी एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाएंगे. क्या शिवसेना मे बचे अन्य विधायक को आप अपने साथ लेंगे पर दीपक केसरकर ने कहा कि शिवसेना में जो विधायक बचे हैं ये तो उन्हें सोचना चाहिए कि आज बहुमत किस तरफ है. केसरकर ने आदित्य ठाकरे की तरफ हाथ बढ़ाने के सवाल पर कहा कि देखिए ये तो शिंदे जी को निर्णय लेना है. हम तो उनके साथ हैं वो जो तय करेंगे हम उनके साथ रहेंगे. केसरकर ने कहा कि हम अगले दो दिनों में मुंबई आ रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com