विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2015

वायुसेना का बचाव मिशन : उधमपुर में बाढ़ से दो महिलाओं को हेलीकॉप्टर से बचाया गया

वायुसेना का बचाव मिशन : उधमपुर में बाढ़ से दो महिलाओं को हेलीकॉप्टर से बचाया गया
जम्मू: भारतीय वायुसेना के उधमपुर स्टेशन को बुधवार को दोपहर बाद ऐसी खबर मिली कि बिलावल गांव में कोई मुसीबत में है। इसके बाद विंग कमांडर वी. टाकावाले और फ्लाइट लेफ्टिनेंट प्रवीण की अगुवाई में मदद के लिए चेतक ने उड़ान भरी।

घने बादल होने की वजह से हेलीकॉप्टर को काफी कम ऊंचाई पर उड़ान भरनी पड़ी। गांव के पास नदी की बाढ़ की वजह से बने टापू में फंसी दो महिलाओं को बचाया गया।

संकरी घाटी और बादलों के नीचे होने की वजह से पायलट को टापू पर लैडिंग में काफी परेशानी हुई। नदी में बढ़ते हुए जल स्तर को देखते हुए हेलीकॉप्टर को पूरी तरह से लैंड नहीं कराया गया। उन दोनों महिलाओं को बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय वायुसेना, उधमपुर स्टेशन, विंग कमांडर, चेतक, Udhampur, Flood, Women