महाराष्ट्र (Maharashtra) के गढ़चिरौली में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं. छत्तीसगढ़ की सीमा के पास गुरुवार दोपहर को सी-60 कमांडो के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी. जिले के एसपी निलोत्पल ने बताया कि अभी तक दो नक्सलियों के शव मिले हैं. इलाके में अब भी सर्च ऑपरेशन अभियान चलाया जा रहा है. मारे गए नक्सलियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक गढ़चिरौली पुलिस को गोपनीय सूत्रों से गोपनीय सूचना मिली थी कि नक्सलियों की एक बड़ी टुकड़ी पुलिस बल पर घात लगाकर हमला करने और निर्दोष आदिवासियों की हत्या करने के इरादे से छत्तीसगढ़ के मानपुर जिला के बोधीटोला के पास डेरा जमाए हुए है, जिसके बाद C-60 कमांडो द्वारा इलाके में तत्काल सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
पुलिस बल जब इलाके की तलाशी ले रहा था, तब नक्सलियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिस पर पुलिस बल ने जवाबी कार्रवाई की. करीब एक घंटे तक गोलीबारी जारी रही.
नक्सलियों के शवों के पास से हथियार भी बरामदबाद में इलाके में तलाशी के दौरान एक एके-47 और एक एसएलआर के साथ दो पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किये गये.
जंभुलखेड़ा विस्फोट का मास्टरमाइंड का शव मिलाबरामद शवों में से एक की पहचान शुरुआत में कसानसुर दलम के डिप्टी कमांडर दुर्गेश वट्टी के रूप में की गई थी, जो 2019 जंभुलखेड़ा विस्फोट का मास्टरमाइंड था. विस्फोट में गढ़चिरौली पुलिस के 15 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे.
ये भी पढ़ें :
* महाराष्ट्र : गढ़चिरौली में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो लाख का इनामी नक्सली ढेर, हथियार भी बरामद
* छत्तीसगढ़ : सुरक्षाबलों पर नक्सली हमला मामले में NIA ने 23 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की
* नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद, ओडिशा में हुई घटना : अधिकारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं