विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2020

20 से ज्यादा लूट-झपटमारी की वारदात में शामिल, दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बताया कि लुटेरों के नाम अमित और राहुल हैं. दोनों पल्सर बाइक से लूट के बाद भाग रहे थे. जब उन्हें रुकने के लिए इशारा किया गया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी.

20 से ज्यादा लूट-झपटमारी की वारदात में शामिल, दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा
अमित और राहुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को लूट और झपटमारी की वारदातों पर लगाम कसने में कामयाबी मिली है. पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. समयपुर बादली इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. एनकाउंटर में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. मिली जानकारी के अनुसार, दोनों बदमाश 20 से ज्यादा लूट और झपटमारी की वारदात में शामिल रहे हैं.

पुलिस ने बताया कि लुटेरों के नाम अमित और राहुल हैं. दोनों पल्सर बाइक से लूट के बाद भाग रहे थे. पुलिस के मुताबिक, जब उन्हें रुकने के लिए इशारा किया गया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस ने फायरिंग की तो बदमाश घायल हो गए. लुटेरों के पास से 2 पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं. पल्सर बाइक भी जब्त कर ली गई है.

VIDEO: दिल्ली में झपटमारी की बढ़ती घटनाएं, महिला का मंगलसूत्र छीना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com