विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2023

केरल में पेरियार नदी में कार गिरने से दो चिकित्सकों की मौत

पुलिस ने कहा, ‘‘ भारी बारिश के कारण उस वक्त दृश्यता काफी कम थी. वे गूगल मैप के बताए रास्ते पर जा रहे थे, लेकिन लगता है कि मैप में बताए गए बाएं मोड़ के स्थान पर वे गलती से आगे बढ़ गए और नदी में गिर गए.’’

केरल में पेरियार नदी में कार गिरने से दो चिकित्सकों की मौत
पुलिस ने बताया कि चिकित्सकों के साथ यात्रा कर रहे तीन अन्य लोग दुर्घटना में घायल हो गए. (प्रतीकात्मक)
कोच्चि :

केरल में कोच्चि के निकट गोथुरुथ में पेरियार नदी में एक कार के गिर जाने से शनिवार देर रात कार सवार दो चिकित्सकों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. अद्वैत (29) और अजमल (29) जिले के एक निजी अस्पताल में पदस्थ थे. शनिवार देर रात साढ़े बारह बजे हुई दुर्घटना में उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि चिकित्सकों के साथ यात्रा कर रहे तीन अन्य लोग दुर्घटना में घायल हो गए और उनका पास के अस्पताल में उपचार किया गया.

पुलिस ने कहा कि प्रतीत होता है कि कार चालक गूगल मैप के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए उस क्षेत्र में पहुंचा था.

उन्होंने कहा, ‘‘ भारी बारिश के कारण उस वक्त दृश्यता काफी कम थी. वे गूगल मैप के बताए रास्ते पर जा रहे थे, लेकिन लगता है कि मैप में बताए गए बाएं मोड़ के स्थान पर वे गलती से आगे बढ़ गए और नदी में गिर गए.''

स्थानीय लोग इन्हें बचाने के लिए पहुंचे और उन्होंने दमकल सेवा तथा पुलिस को घटना की जानकारी दी.

एक स्थानीय निवासी ने मीडिया को बताया कि एक महिला सहित तीन लोगों को निकाला गया.

गोताखोरों की टीम को चिकित्सकों के शवों को निकालने के काम में लगाया गया. घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है. 

ये भी पढ़ें :

* "पहले खरीदा पेट्रोल-लाइटर, फिर शाहीनबाग के लड़के ने केरल ट्रेन में लगाई आग": NIA ने दायर की चार्जशीट
* मशहूर होने के लिए सेना के जवान ने दोस्त से खुद को पिटवाया, फिर पीठ पर लिखवाया 'PFI', अब हिरासत में
* केरल में दर्दनाक सड़क हादसा, स्कूल बस और ऑटो की भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com