विज्ञापन
This Article is From May 20, 2016

24 घंटे के भीतर सेना की दो टीमों ने माउंट एवरेस्ट पर तिरंगे लहराए

24 घंटे के भीतर सेना की दो टीमों ने माउंट एवरेस्ट पर तिरंगे लहराए
नई दिल्ली: ऐसा बहुत कम होता है जब दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर फतह करने निकली दोनों टीमों को जीत मिले, लेकिन थल सेना की टीमों ने यह संभव कर दिखाया है।
 

19 और 20 मई को सेना के दल पहुंचे सर्वोच्च चोटी पर
लेफ्टिनेंट कर्नल रणवीर जामवाल की अगुवाई में पहली छह सदस्यीय टीम ने 19 मई  को और फिर मेजर मिर्जा जाहिद बेग की अगुवाई में दूसरी सात सदस्यीय टीम ने 20 मई को माउंट एवरेस्ट को फतह किया। पूरी टीम को दो भागों में इसलिए बांटा जाता है कि अगर मौसम या फिर किसी कारणवश एक टीम अपने मिशन को पूरा न कर पाए तो दूसरी टीम उस अधूरे मिशन को पूरा करे।
 

सेना प्रमुख ने दी बधाई      
8,848 मीटर की ऊंचाई पर स्थित एवरेस्ट पर सेना का दो साल बाद यह पहला अभियान था क्योंकि नेपाल में आए भूकंप के बाद एवरेस्ट अभियान को बंद कर दिया गया था। सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह ने इस उपलब्धि पर टीम को बधाई दी। सेना प्रमुख ने रोमांच के जज्बे, मानसिक और शारीरिक मजबूती व सभी पर्वतारोहियों के कौशल के स्तर को भी सराहा।
 
एवरेस्ट पर चढ़ाई करते हुए सेना के पर्वतारोही।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
माउंट एवरेस्ट, 24 घंटे में सेना के दो दल पहुंचे, फतह, भारतीय थल सेना, सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग, Mount Everest, Two Army Teams Waving The Flag, Indian Army, Dalbir Singh Suhag
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com