2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. कर्नाटक, मिजोरम, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में होने वाले चुनाव को सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. इसको लेकर इन प्रदेशों में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बीच ट्विटर वॉर शुरू हो गया है. दोनों अपनी-अपनी सरकारों में बेहतर काम किए जाने के दावे कर रहे हैं.
पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर अपनी सरकार में 2008 से 2018 के बीच लोगों को रिकॉर्ड पट्टा दिए जाने और देश में दूसरे स्थान पर आने का दावा किया. जबकि इस मामले में भूपेश बघेल सरकार की आलोचना की.
वन-अधिकार पत्रों की सच्चाई
— Dr Raman Singh (@drramansingh) April 15, 2023
👉 भाजपा शासनकाल (2008-2018) में
• लाभान्वित की संख्या- 4,015,85
• प्रतिवर्ष अनुपात- 40,158 पट्टे
• देश में स्थान- दूसरा
👉 दाऊ @bhupeshbaghel के कुशासन में
• लाभान्वित की संख्या - 54,771
• प्रतिवर्ष अनुपात - 13,692 पट्टे
• देश में स्थान- सातवां pic.twitter.com/gjmbhjH3W1
वहीं उनके ट्वीट पर पलटवार करते हुए भूपेश बघेल ने अपनी सरकार का पूरा ब्यौरा पेश किया और कहा कि मैं आपको बताता हूं कि आंकड़ों की बाज़ीगरी और लफ़्फाज़ी के हुनर से 15 साल प्रदेश को ठगने के वाले डियर 'झूठों के सरताज'! वन अधिकार पत्रों की वास्तविकता क्या है.
आँकड़ों की बाज़ीगरी और लफ़्फाज़ी के हुनर से 15 साल प्रदेश को ठगने के वाले डियर “झूठों के सरताज”! वन अधिकार पत्रों की वास्तविकता क्या है, मैं आपको बताता हूं:
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 15, 2023
• आपने हजारों पात्र लोगों के आवेदन रद्दी की टोकरी में डाल दिए थे, हमने उन्हें पट्टे दिए
• जो काम 5 साल में करना था,… https://t.co/GGQBPEt41T
फिर रमन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा, "झूठ की आयु कुछ ही दिन है, अंत में वह घबराता है जब सत्य सनातन सामने आकर अपना रूप दिखाता है. भूपेश बघेल डंके की चोट पर चुनौती दे रहा हूं, वन अधिकार पट्टों के इस सत्य से टकराकर दिखाइए, साढ़े 4 सालों के कुशासन ने प्रदेश का जो हाल किया है उसकी सच्चाई से भाग नहीं सकते. अब यहां-वहां की बातें करके जनता को बरगलाना मत, सिर्फ इसी मुद्दे पर टिके रहना. यह आंकड़े उसी भारत सरकार के हैं, जिनके पुरुस्कार तो बड़े गौरव से स्वीकार कर लेते हो, लेकिन जब वह कड़वी सच्चाई सामने रखते हैं तब उनके आंकड़ों से मुंह छुपा लेते हो
झूठ की आयु कुछ ही दिन है, अंत में वह घबराता है
— Dr Raman Singh (@drramansingh) April 17, 2023
जब सत्य सनातन सामने आकर अपना रूप दिखाता है।
दाऊ @bhupeshbaghel डंके की चोट पर चुनौती दे रहा हूँ, वन अधिकार पट्टों के इस सत्य से टकराकर दिखाइए, साढ़े 4 सालों के कुशासन ने प्रदेश का जो हाल किया है उसकी सच्चाई से भाग नहीं सकते। (1/2) https://t.co/n1sXMzlJ7J pic.twitter.com/5vFHFGLO9S
छत्तीसगढ़ : VHP के नेताओं ने एक विशेष समुदाय के आर्थिक बहिष्कार की शपथ ली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं