विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2020

हरियाणा में 3 दिनों में गई 20 की जान, पुलिस को नकली शराब पीने से मौत का शक

हरियाणा (Haryana) के सोनीपत शहर के अलग-अलग चार इलाकों में बीते तीन दिनों में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है.

हरियाणा में 3 दिनों में गई 20 की जान, पुलिस को नकली शराब पीने से मौत का शक
पुलिस विसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. (सांकेतिक तस्वीर)
सोनीपत:

हरियाणा (Haryana) के सोनीपत शहर के अलग-अलग चार इलाकों में बीते तीन दिनों में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस (Police) को शक है कि इन मौतों का कारण नकली शराब हो सकती है. सोनीपत के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) वीरेंद्र सिंह ने बताया, "पिछले तीन दिनों में करीब 20 लोगों की मौत हुई है. मृतकों के परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया है. बहरहाल, पुलिस ने चार शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है."

उन्होंने कहा, "हम चार शवों की विसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं." डीएसपी ने बताया, "हमें शक है कि ये मौतें नकली शराब पीने के कारण हो सकती हैं." सिंह ने बताया कि परिवार के सदस्य मौत और उसके संभावित कारण के बारे में पुलिस को रिपोर्ट करने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि ये मौतें मयूर विहार, शास्त्री कॉलोनी, प्रगति कॉलोनी और इंडियन कॉलोनी में हुई हैं.

VIDEO: पंजाब में जहरीली शराब से 98 लोगों की मौत, अब तक 25 आरोपी गिरफ्तार

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com