
बिहार की राजधानी पटना के अगमकुआं इलाके में शनिवार देर रात एक बेकाबू ट्रक ने झुग्गी के बाहर सो रहे छह लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में पांच की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। इस घटना से नाराज लोगों ने रविवार सुबह जमकर हंगामा किया और पत्थरबाजी तथा आगजनी भी की। पुलिस ने ग़ुस्साए लोगों को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज किया और इस दौरान प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं की भी पिटाई की गई।
दरअसल शनिवार रात कुछ लोग एक सरकारी निर्माणाधीन इमारत के पास बनी झुग्गियों के बाहर सो रहे थे, जहां लोहे से लदे ट्रक ने इन्हें कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक का ड्राइवर नशे में था और उसने ट्रक को रिवर्स करते हुए लोगों को रौंद दिया।
पुलिस के अनुसार लोहे की छड़ से लदा ट्रक बाइपास की तरफ से आ रहा था और गांधी नगर में टीवी टावर के पास सड़क किनारे मैदान में सो रहे लोगों को रौंदते हुए आगे निकल गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि नेशनल बिल्डिंग कॉरपोरेशन का सामग्री लेकर आए ट्रक का ड्राइवर हादसे के बाद फरार हो गया। ट्रक के मुंशी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं