त्रिपुरा में बीजेपी विधायक जादब लाल नाथ (Jadav Lal Nath) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उनपर विधानसभा सत्र चलने के दौरान मोबाइल पर कथित तौर पर एडल्ड वीडियो (पोर्न) देखने का आरोप है. इस घटना के बाद बीजेपी विधायक ने सफाई भी दी है. उत्तरी त्रिपुरा जिले के बागबासा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक जादब लाल नाथ ने दावा किया कि जब उन्होंने मोबाइल पर आया कॉल रिसीव किया, तो एडल्ट वीडियो अपने आप चलने लगा.
समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में जादव लाल नाथ ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि यह कैसे हुआ. मैं एडल्ट वीडियो नहीं देख रहा था. मुझे अचानक एक कॉल आया. जब मैंने इसे चेक करने के लिए मोबाइल खोला तो वीडियो चलने लगा. मैंने वीडियो को बंद करने की कोशिश की, लेकिन इसे बंद करने में समय लगता है.'
'पार्टी अध्यक्ष जो निर्णय लेंगे, उसे मानूंगा'
बीजेपी विधायक ने यह भी कहा कि उन्होंने जानबूझकर वीडियो नहीं चलाया. मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष जो भी निर्णय लेंगे, वह उसे स्वीकार करेंगे". सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जादब लाल नाथ को मोबाइल पर कई वीडियो स्क्रॉल करते हुए और एक क्लिप को ध्यान से देखते हुए देखा जा सकता है. ये क्लिक एडल्ड वीडियो जैसी दिख रही है. वहीं, बैकग्राउंड में स्पीकर और अन्य विधायकों की आवाज सुनी जा सकती है. बुधवार को बजट सत्र के आखिरी दिन विधानसभा में चल रही कार्यवाही के दौरान यह घटना हुई.
विपक्ष ने साधा निशाना
इस घटना से विपक्ष में आक्रोश फैल गया है. विपक्ष ने विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बिरजीत सिन्हा ने कहा, 'इस घटना ने सभी विधायकों की छवि को नुकसान पहुंचाया है. विधायक को उचित सजा मिलनी चाहिए. विधानसभा में मोबाइल फोन का इस्तेमाल पूरी तरह से प्रतिबंधित है. विधायक ऐसे एडल्ट वीडियो कैसे देख सकते हैं.'
नेता प्रतिपक्ष की एक्शन की मांग
वहीं, नेता प्रतिपक्ष अनिमेष देबबर्मा ने भी जादब लाल नाथ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा, "स्पीकर को इस तरह के काम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए."
विधानसभा अध्यक्ष बोले- नहीं मिली शिकायत
उधर, विधानसभा अध्यक्ष विश्वबंधु सेन ने कहा कि उन्हें अभी तक इस मुद्दे पर कोई शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने कहा- "मुझे कोई शिकायत नहीं मिली है. यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, लेकिन बहुत सारी चीजें सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं. जब तक कोई उचित शिकायत नहीं होती है, मैं टिप्पणी नहीं कर सकता. जब यह किया जाता है, तो मैं विधानसभा नियमों के अनुसार जांच करूंगा और कार्रवाई करूंगा."
ये भी पढ़ें:-
VIRAL VIDEO: त्रिपुरा विधानसभा में BJP विधायक देख रहे थे पोर्न फिल्म...?
पटना रेलवे स्टेशन की स्क्रीन पर 3 मिनट तक चलती रही पॉर्न क्लिप, VIDEO वायरल होने पर केस दर्ज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं