प्रतीकात्मक फोटो.
अगरतला:
त्रिपुरा में सत्तारूढ़ माकपा ने आज विधानसभा की दोनों सीटों पर जीत दर्ज की. बरजाला (अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित) और खोवई सीट पर कांग्रेस और तृणमूल के उम्मीदवारों को हार का मुंह देखना पड़ा.
माकपा के उम्मीदवार झुमू सरकार ने अपने सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी भाजपा के शिष्टमोहन दास को बरजाला सीट पर 3,374 मतों के अंतर से हराया. माकपा को 15,769 मत मिले जबकि भाजपा को कुल 12,395 मत हासिल हुए. कांग्रेस विधायक जितेंद्र सरकार ने जून में पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके चलते यहां उपचुनाव जरूरी हो गया था. कांग्रेस को 804 मत मिले जबकि तृणमूल को 5,629 मत मिले हैं.
खोवई निर्वाचन क्षेत्र में माकपा के उम्मीदवार बिस्वजीत दत्ता ने अपने प्रतिद्वंद्वी तृणमूल के मनोज दास को 16,047 मतों के अंतर से हराया. माकपा को 24,810 मत, जबकि तृणमूल को 8,763 मत मिले. माकपा के विधायक समीर देव सरकार के निधन के चलते यह सीट रिक्त हो गई थी.
विपक्षी कांग्रेस के जिस उम्मीदवार को पिछले विधानसभा चुनाव (2013) में 13,859 मत मिले थे, उसे इस चुनाव में महज 696 मत ही हासिल हुए. गत जून में कांग्रेस दो फाड़ हो गई थी जब इसके छह विधायक पार्टी से इस्तीफा देकर तृणमूल में शामिल हो गए थे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
माकपा के उम्मीदवार झुमू सरकार ने अपने सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी भाजपा के शिष्टमोहन दास को बरजाला सीट पर 3,374 मतों के अंतर से हराया. माकपा को 15,769 मत मिले जबकि भाजपा को कुल 12,395 मत हासिल हुए. कांग्रेस विधायक जितेंद्र सरकार ने जून में पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके चलते यहां उपचुनाव जरूरी हो गया था. कांग्रेस को 804 मत मिले जबकि तृणमूल को 5,629 मत मिले हैं.
खोवई निर्वाचन क्षेत्र में माकपा के उम्मीदवार बिस्वजीत दत्ता ने अपने प्रतिद्वंद्वी तृणमूल के मनोज दास को 16,047 मतों के अंतर से हराया. माकपा को 24,810 मत, जबकि तृणमूल को 8,763 मत मिले. माकपा के विधायक समीर देव सरकार के निधन के चलते यह सीट रिक्त हो गई थी.
विपक्षी कांग्रेस के जिस उम्मीदवार को पिछले विधानसभा चुनाव (2013) में 13,859 मत मिले थे, उसे इस चुनाव में महज 696 मत ही हासिल हुए. गत जून में कांग्रेस दो फाड़ हो गई थी जब इसके छह विधायक पार्टी से इस्तीफा देकर तृणमूल में शामिल हो गए थे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं