विज्ञापन
This Article is From May 23, 2015

असम में पटरी से उतरी ट्रेन, ड्राइवर सहित कुछ यात्री घायल

असम में पटरी से उतरी ट्रेन, ड्राइवर सहित कुछ यात्री घायल
गुवाहाटी : असम में शनिवार सुबह एक यात्री ट्रेन के पांच डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए, जिस कारण ट्रेन ड्राइवर और कुछ यात्री घायल हो गए। यह घटना असम के कोकराझार जिले में हुई। ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जाती है।

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता जयम्त सर्मा ने बताया कि सलाकाती और बासुगांव के बीच हादसा सुबह पांच बजकर 15 मिनट पर तब हुआ, जब सिफुंग यात्री ट्रेन एक पुल को पार करने वाली थी।

सर्मा ने बताया कि ट्रेन पश्चिम बंगाल के अलीपुर द्वार से गुवाहाटी जा रही थी। इसके यात्रियों को दूसरी ट्रेन से गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि ड्राइवर अस्पताल में भर्ती है। यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं और उनका प्राथमिक उपचार कराया गया। उन्होंने कहा कि हादसे के चलते रेल पटरी अवरूद्ध हो गई है, इसलिए अन्य ट्रेनों के परिचालन में देरी हो सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पटरी से उतरी ट्रेन, असम ट्रेन हादसा, कोकराझार, Train Derailed, Assam Train Accident, Kokrajhar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com