बिहार में सियासी उठक पटक के बाद भाजपा कोर कमेटी की मंगलवार शाम एक बैठक हुई. सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा के नेतृत्व में होने वाली इस बैठक में राज्य में 'पोल खोल नीतीश कुमार' थीम पर कई रैलियां करने पर बात हुई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि बैठक में बिहार के सभी मुद्दों पर चर्चा हुई है. उन्होंने जदयू और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि यह जनता को धोखा देने वाला गठबंधन है. लालू राज को वापस करने वाला गठबंधन है. पिछले दरवाजे से लालू राज को वापस लाने का प्रयास है, जिसका हम विरोध करेंगे. पीएम मोदी के नेतृत्व में 2024 में 35 से ज्यादा लोकसभा सीटें प्रदेश में जीतेंगे.
वहीं जम्मू-कश्मीर से गुलाम नबी आजाद को लेकर भी एक खबर सामने आई है. उन्होंने जम्मू-कश्मीर कांग्रेस की प्रचार समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. मंगलवार को ही उन्हें इस पद पर नियुक्त किया गया था. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति के सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दिया है. गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के कारणों को लेकर अभी साफ तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है.गौरतलब है कि कांग्रेस ने गुलाम नबी आजाद के करीबी माने जाने वाले वकार रसूल वानी को मंगलवार को अपनी जम्मू-कश्मीर इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है.
LIVE UPDATES:
महाराष्ट्र : गोंदिया में रात करीब 2.30 बजे एक ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें 50 से अधिक लोग घायल हो गए. मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन के बीच हुई टक्कर के कारण यह हादसा हुआ. किसी की मृत्यु की सूचना नहीं है. ट्रेन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से राजस्थान के जोधपुर जा रही थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में जहां आज बुधवार को कच्चा तेल अपने छह महीनों के सबसे निचले स्तर से ऊपर आता दिखा. वहीं, घरेलू बाजार में फ्यूल के रिटेल दाम जस के तस बने हुए हैं. पिछले चार महीनों में कच्चे तेल ने 120 डॉलर तक का स्तर देखा है. लेकिन पिछले कुछ वक्त से इसने औसतन गिरावट देखी है. मंगलवार को इसमें तेज गिरावट आई थी, जिससे अपने छह महीनों के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया था. हालांकि, भारतीय बाजार में डेली रिवीजन होने के बावजूद इन उतार-चढ़ावों से परे सार्वजनिक तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है.