नई दिल्ली:
आज के प्रमुख समाचार पत्रों ने कल राजपथ पर मनाए गए 'गणतंत्र दिवस' समारोह की सुंदर झलकियों के चित्रों के साथ ख़बरों की शुरुआत की है. किसी ने लिखा है कि 'राजपथ पर तेजस का तेज और धनुष की धमक दिखी', तो किसी ने लिखा 'NSG कमांडो ने दिखाई ताकत'. इस तरह तमाम रोचक शीर्षकों और सुंदर तस्वीरों के साथ गणतंत्र दिवस की परेड तथा झांकियों को अपने पहले पन्ने पर जगह दी है.
'दैनिक जागरण' ने शीर्षक दिया है, 'राजपथ से आकाश तक दिखा सैन्य पराक्रम', ख़बर को विस्तार देते हुए 'जागरण' लिखता है कि सर्दी और बूंदा-बांदी में राजपथ पर देश की आन-बान-शान का शानदार नजारा देखा गया.
........
'दैनिक जागरण' ने लड़कियों की तस्करी करने वाले गिरोह के भंडाफोड़ की ख़बर को पहले पन्ने पर जगह देते हुए हैडिंग दी है, 'तस्कर पांच लाख में बेचते थे लड़की'. पत्र ने ख़बर में लिखा है कि नोएडा के सूरजपुर में पुलिस ने एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जो बंगाल, बिहार, हरियाणा, राजस्थान और यूपी से लड़कियों को बहला-फुसलाकर उन्हें जिस्मफरोशी के धंधे में बेचते थे.
'जनसत्ता' अख़बार ने कश्मीर में हिमस्खलन से सेना के 10 जवानों की मौत को पहले पन्ने की प्रमुख ख़बर बनाया है, 'बर्फ में 10 जवान जिंदा दफन'. ख़बर में विस्तार से लिखा है कि कश्मीर के गुरेज सेक्टर में दो स्थानों पर हुए हिमस्खलन में सेना के 10 जवानों की मौत हो गई, जबकि 4 लापता हैं.
'जनसत्ता' ने एक अन्य ख़बर में पद्म पुरस्कारों की सूची की पारदर्शिता की सूची पर सवालिया निशान लगाते हुए लिखा है, पद्म पर हावी नागपुर की फेहरिस्त. ख़बर में अख़बार लिखता है कि पद्म पुरस्कारों में उन लोगों को जगह मिली है जो नरेंद्र मोदी और भाजपा के लिए भीड़ तथा वोट जुटाने में सक्रिय रहे हैं.
'हिन्दुस्तान' अख़बार में अपने विचार पन्ने पर पर्यावरणविद् अनिल प्रकाश जोशी के लेख 'उनकी प्राथमिकताओं में नहीं पर्यावरण' को जगह दी है. अनिल अपने कॉलम में राजनीतिक दलों के घोषणा पत्रों से गायब हुए पर्यावरण पर चिंतित होकर लिखते हैं कि राजनीतिक दल पानी से जूझ रहे इलाकों में रेल, पाइप आदि से पानी पहुंचाने पर तो जोर देते हैं लेकिन सभी जगहों पर पानी उपलब्ध कराने की बात नहीं करते.
'हिन्दुस्तान' ने ही अपने आर्थिक पन्ने पर चीनी पर सरकारी कैची चलने की ख़बर को विस्तार से छापा है. 'चीनी पर सब्सिडी हटाने की तैयारी' नामक हैडिंग में पत्र लिखता है कि वित्त मंत्री आगामी बजट में राशन की दुकानों से सस्ती चीनी बेचने के लिए राज्यों को दी जाने वाली साढ़े 18 रुपये प्रति किलो की सब्सिडी समाप्त कर सकते हैं.
'नवभारत टाइम्स' ने उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के बसपा में शामिल होने की घटना को प्रमुख ख़बर बनाया है. 'हाथी पर सवार हो गए अंसारी' शीर्षक वाली ख़बर में पत्र ने लिखा है कि यूपी में समाजवादी परिवार में एक समय कलह की वजह बने अंसारी परिवार अब बहुजन समाज पार्टी का हो गया है.
'दैनिक जागरण' ने शीर्षक दिया है, 'राजपथ से आकाश तक दिखा सैन्य पराक्रम', ख़बर को विस्तार देते हुए 'जागरण' लिखता है कि सर्दी और बूंदा-बांदी में राजपथ पर देश की आन-बान-शान का शानदार नजारा देखा गया.
........
'दैनिक जागरण' ने लड़कियों की तस्करी करने वाले गिरोह के भंडाफोड़ की ख़बर को पहले पन्ने पर जगह देते हुए हैडिंग दी है, 'तस्कर पांच लाख में बेचते थे लड़की'. पत्र ने ख़बर में लिखा है कि नोएडा के सूरजपुर में पुलिस ने एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जो बंगाल, बिहार, हरियाणा, राजस्थान और यूपी से लड़कियों को बहला-फुसलाकर उन्हें जिस्मफरोशी के धंधे में बेचते थे.
'जनसत्ता' अख़बार ने कश्मीर में हिमस्खलन से सेना के 10 जवानों की मौत को पहले पन्ने की प्रमुख ख़बर बनाया है, 'बर्फ में 10 जवान जिंदा दफन'. ख़बर में विस्तार से लिखा है कि कश्मीर के गुरेज सेक्टर में दो स्थानों पर हुए हिमस्खलन में सेना के 10 जवानों की मौत हो गई, जबकि 4 लापता हैं.
'जनसत्ता' ने एक अन्य ख़बर में पद्म पुरस्कारों की सूची की पारदर्शिता की सूची पर सवालिया निशान लगाते हुए लिखा है, पद्म पर हावी नागपुर की फेहरिस्त. ख़बर में अख़बार लिखता है कि पद्म पुरस्कारों में उन लोगों को जगह मिली है जो नरेंद्र मोदी और भाजपा के लिए भीड़ तथा वोट जुटाने में सक्रिय रहे हैं.
'हिन्दुस्तान' अख़बार में अपने विचार पन्ने पर पर्यावरणविद् अनिल प्रकाश जोशी के लेख 'उनकी प्राथमिकताओं में नहीं पर्यावरण' को जगह दी है. अनिल अपने कॉलम में राजनीतिक दलों के घोषणा पत्रों से गायब हुए पर्यावरण पर चिंतित होकर लिखते हैं कि राजनीतिक दल पानी से जूझ रहे इलाकों में रेल, पाइप आदि से पानी पहुंचाने पर तो जोर देते हैं लेकिन सभी जगहों पर पानी उपलब्ध कराने की बात नहीं करते.
'हिन्दुस्तान' ने ही अपने आर्थिक पन्ने पर चीनी पर सरकारी कैची चलने की ख़बर को विस्तार से छापा है. 'चीनी पर सब्सिडी हटाने की तैयारी' नामक हैडिंग में पत्र लिखता है कि वित्त मंत्री आगामी बजट में राशन की दुकानों से सस्ती चीनी बेचने के लिए राज्यों को दी जाने वाली साढ़े 18 रुपये प्रति किलो की सब्सिडी समाप्त कर सकते हैं.
'नवभारत टाइम्स' ने उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के बसपा में शामिल होने की घटना को प्रमुख ख़बर बनाया है. 'हाथी पर सवार हो गए अंसारी' शीर्षक वाली ख़बर में पत्र ने लिखा है कि यूपी में समाजवादी परिवार में एक समय कलह की वजह बने अंसारी परिवार अब बहुजन समाज पार्टी का हो गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Top Headlines, Hindi Daily News Papers, समाचार पत्र, राजपथ पर देशभक्ति, गणतंत्र दिवस, दैनिक जागरण, जनसत्ता, हिन्दुस्तान, नवभारत टाइम्स