विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2021

सुप्रीम कोर्ट के केस से हटे शीर्ष अधिवक्ता हरीश साल्वे, बोले-दिखावा नहीं करना चाहता

हरीश साल्वे (Harish Salve) ने उन्हें एमिकस क्यूरी यानी न्यायमित्र नियुक्त किए जाने की कुछ अधिवक्ताओं द्वारा आलोचनाों की ओर इशारा किया

सुप्रीम कोर्ट के केस से हटे शीर्ष अधिवक्ता हरीश साल्वे, बोले-दिखावा नहीं करना चाहता
Harish Salve
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे (Harish Salve) कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण देश के अस्पतालों में ऑक्सीजन, बेड और दवाओं की कमी से जुड़े मामले की सुनवाई से हट गए हैं. सु्प्रीम कोर्ट ने साल्वे का यह अनुरोध स्वीकार कर लिया है. हरीश साल्वे ने उन्हें एमिकस क्यूरी यानी न्यायमित्र नियुक्त किए जाने की कुछ अधिवक्ताओं द्वारा आलोचनाों की ओर इशारा किया. 

साल्वे ने कहा कि वह नहीं चाहते कि मामले में सुनवाई इन संदेहों के बीच हो कि मैं मुख्य न्यायाधीश को जानता हूं. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद से शुक्रवार को रिटायर हुए सीजेआई जस्टिस एसए बोबडे ने उनका आदेश पढ़े हुए बिना बयान देने को लेकर अधिवक्ताओं की आलोचना की. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह केस राज्यों के हाईकोर्ट को कोविड-19 के प्रबंधन से जुड़े मामलों में सुनवाई करने से नहीं रोकेगा.

 गुजरात हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से पेश वकील दुष्यंत दवे से कोर्ट ने कहा कि आपने हमारा आदेश पढ़े बिना ही गलत उद्देश्य को अपनाया है. बेंच ने कहा, कुछ वरिष्ठ अधिवक्ताओं द्वारा हरीश साल्वे के बारे में कही गई बातों को लेकर भी दुख हुआ है. जबकि यह बेंच के सभी न्यायाधीशों का सामूहिक फैसला था.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com