विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2016

पिछले 24 घंटे के समाचारों से हैं अनजान, तो जानिए शनिवार की 10 बड़ी खबरें

पिछले 24 घंटे के समाचारों से हैं अनजान, तो जानिए शनिवार की 10 बड़ी खबरें
नालंदा विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह को संबोधित करते राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
नई दिल्ली: अगर आप दिनभर खबरें नहीं देख-पढ़ पाए हों तो यहां जानिए पिछले 24 घंटे की 10 बड़ी खबरें...

बोलने की आजादी के गढ़ हों विश्वविद्यालय : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि विश्वविद्यालय बोलने की आजादी के गढ़ होने चाहिए। राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में उन्होने कहा कि असहनशीलता के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों को अलग-अलग विचारों और दर्शनों के सह अस्तित्व का झंडा लेकर चलना चाहिए.

कश्मीर संकट सुलझाने के लिए ट्रैक 2 टीम बनाएगी केंद्र सरकार : सूत्र
जम्मू कश्मीर में 50 दिनों से जारी संकट से निपटने के लिए संबंधित धड़ों से संवाद स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार नए सिरे से टीम का गठने करने जा रही है. एनडीटीवी से सूत्रों ने यह बात कही.

कश्मीर में जारी हिंसा से परेशान महबूबा ने नौजवानों से कहा- एक मौका दीजिए
कश्मीर घाटी में क़रीब दो महीने से जारी हिंसा और तनाव के बीच सूबे की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलीं. उन्होंने पीएम से मिलकर घाटी में सुरक्षा हालातों पर चर्चा की. मुलाकात के बाद महबूबा ने कहा कि घाटी में हिंसा सबके लिए चिंता की बात है और पीएम शांति बहाली के पक्ष में हैं.

पाक ने बनाए 22 विशेष दूत, जो दुनिया भर के देशों में उठाएंगे कश्मीर मुद्दा
कश्मीर मुद्दे पर भारत को और अधिक चिढ़ाते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शनिवार को 22 सांसदों को विशेष दूत नामित किया, जिन्हें इस विषय को उठाने के लिए विभिन्न देशों की राजधानियों में भेजा जाएगा.

बलूचिस्तान में मानवाधिकारों का भीषण उल्लंघन कर रहा है पाकिस्तान : बुगती
बलूचिस्तान के एक शीर्ष नेता ने शनिवार को आरोप लगाया कि पाकिस्तानी सुरक्षाबल बलूचिस्तान में 'मानवाधिकारों का भीषण उल्लंघन' कर रहे हैं. उन्होंने बलूच राष्ट्रवादी आंदोलन में भारत सहित अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मदद की मांग भी की है.

उत्तर कोरिया ने दी अमेरिकी और द. कोरियाई सैनिकों पर गोला दागने की धमकी
उत्तर कोरिया ने दो कोरियाई देशों को विभाजित करने वाले असैनिकीकृत क्षेत्र के भीतर युद्ध विराम वाले एक गांव में 'भड़काऊ कार्रवाई करने वाले' अमेरिकी और दक्षिण कोरियाई सैनिकों द्वारा उपयोग किए गए प्रकाश उपकरण को गोलों से उड़ाने की धमकी दी.

INDvsWI T20 : रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हारी टीम इंडिया
अमेरिकी सरजमीं पर महेंद्र सिंह धोनी के धुरंधर पहली बार खेल रहे हैं, वह भी टी-20 में वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज के साथ. फ्लोरिडा के लॉडरहिल में सेंट्रल ब्रॉवर्ड नेशनल पार्क में खेले गए सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया 246 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 244 रन ही बना पाई और मैच एक रन से हार गई.

INDvsWI : पहले T20 मैच में बने ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
भारत और वेस्टइंडीज के बीच फ्लोरिडा के लॉडरहिल में सेंट्रल ब्रॉवर्ड नेशनल पार्क में खेले गए पहले टी-20 मैच को वेस्टइंडीज ने 1 रन से जीत लिया. इस रोमांचक मुकाबले में कई अहम रिकॉर्ड भी बने.

DDA का त्योहारी तोहफा : दिवाली के आसपास आ सकती है आवास योजना 2016
दिल्ली विकास प्राधिकरण की आवास योजना 2016 दिवाली के आसपास लाए जाने की संभावना है जिसमें 12,000 फ्लैट्स की पेशकश की जाएगी. यह दिल्ली में अपने घर का सपना देखने वाले लोगों के लिए त्योहारी तोहफा हो सकता है.

बिग बॉस 10 के लिए एस्ट्रोनॉट बने सलमान, इस सीजन में क्या होगा खास
कलर्स टीवी के सीईओ राज नायक ने चैनल के चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस' के दसवें सीजन का प्रोमो जारी कर दिया है. प्रोमो जारी होने के साथ ही ट्विटर पर BB10 ट्रेंड कर रहा है. शो के इस सीजन के होस्ट भी सलमान खान ही रहेंगे. राज ने ट्वीट किया, 'जल्द आ रहा है... सुल्तान सलमान खान के साथ बिग बॉस.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com