Lovlina Borgohain in Semi final: टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) से भारत के लिए एक अच्छी खबर आई है. महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू के सिल्वर मेडल जीतने के बाद देश की एक अन्य खिलाड़ी ने भी मेडल सुनिश्चित कर ली थी. भारत की महिला बॉक्सर लोवलिना बोरगोहैन (Lovlina Borgohain)ने 69 किग्रा भार वर्ग में चीनी ताईपेई की प्रतिद्वंद्वी चेन (Nien-Chin Chen) को सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अपनी इस जीत के साथ ही लोवलिना ने कम से कम ब्रांज मेडल सुनिश्चित कर लिया है. यदि वे सेमीफाइनल में हार भी गईं तो भी ब्रांज मेडल सुनिश्चित कर लिया है. वैसे यह देखना दिलचस्प होगा कि लोवलिना सेमीफाइनल मैच जीतकर खुद को गोल्ड या सिल्वर मेडल की होड़ में शामिल कर पाती हैं या नहीं. देश निश्चित रूप से असम की इस धाकड़ बॉक्सर से ब्रांज से बड़े मेडल की उम्मीद लगाए है. लोवलिना का का सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयता की तुर्की की बुसानेज सुरमेनेली से मुकाबला होना है.
वैसे लोवलिना ने आज जैसे ही अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतकर कम से कम एक मेडल सुनिश्चित किया, देश झूम उठा. उसने सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर इस मेडल को और चमकदार (गोल्ड या सिल्वर) बनाने की उम्मीद लगाई जा रही है. असम के सीएम हिमांता बिस्व सरमा ने ट्वीट करके उन्हें बधाई दी. हिमांता ने लिखा, 'यह 'बड़ा पंच' (बड़ी जीत) है. आप हमें गौरवान्वित करती रहेंगी और देश का झंडा ऊंचा बुलंद करती रहेगी. '
This is a BIG punch
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) July 30, 2021
You continue to make us proud #LovlinaBorgohain and keep India's flag high & shining at #TokyoOlympics2020.
Well done @LovlinaBorgohai pic.twitter.com/RYFACkNXUN
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी ट्वीट करके लोवलिना को सेमीफाइनल में पहुंचने पर बधाई दी. उन्होंने लिखा, 'बहुत अच्छे @LovlinaBorgohai, सुबह उठते ही देश को शानदार खबर मिली. आपकोएक्शन में देखने के लिए हम टीवी से 'चिपके' रहे.'
#TokyoOlympics2020 में देश की बेटी #LovlinaBorgohain को बॉक्सिंग के सेमीफाइनल्स में प्रवेश कर भारत के लिए पदक सुनिश्चित करने पर बहुत-बहुत बधाई। राष्ट्र आपकी इस सफलता से गौरवान्वित है तथा अब आपकी स्वर्णिम सफलता के लिए कामना कर रहा है। pic.twitter.com/nHhUcgRT87
— Om Birla (@ombirlakota) July 30, 2021
Hearty congratulations to Young Indian boxer @LovlinaBorgohai for assuring a second medal for #India at the #TokyoOlympics by reaching semi finals in the women's welterweight category. pic.twitter.com/R55dAfbhB1
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) July 30, 2021
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु और उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी लोवलिना की जीत पर खुशी जताई है. उन्होंने लिखा, ' आपने हमें 'लालची' बना दिया. लोवलिना, अपने हर पंच में देश के एक अरब लोगों की ताकत महसूस करिए तथा अपने मेडल को और चमकदार बनाइए.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं