महाकुंभ 2025 का समापन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज जाकर इसका औपचारिक समापन करेंगे. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड की शीतकालीन यात्रा का उद्घाटन करेंगे. गढ़वाल हिमालय के चारधामों में से एक गंगोत्री मंदिर के पास बसे मुखबा गांव को मां गंगा का शीतकालीन प्रवास स्थल माना जाता है. पारंपरिक अनुष्ठान के तहत सर्दियों में गंगोत्री मंदिर के बर्फ से ढ़के रहने के दौरान मां गंगा की डोली मुखबा गांव लायी जाती है और वहीं उनकी पूजा की जाती है.
हमास और इजराइल के बीच सीजफायर समझौते के तहत हमास ने गाजा में बंधक बनाए गए 4 इजराइली नागरिकों को रेड क्रॉस को सौंप दिया है.
दिल्ली में बीजेपी सरकार बनने के बाद बड़ा प्रशासनिक बदलाव
मधु रानी तेवतिया (IAS)बनीं मुख्यमंत्री की सचिव. रवि झा (IAS) का आबकारी सचिव से तबादला करके मुख्यमंत्री के विशेष सचिव बनाए. अजीमुल हक़ को CEO वफ्फ बोर्ड बने.सचिन राना, अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी के साथ जलबोर्ड का सदस्य प्रशासनिक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया.
कल दिल्ली विधानसभा में पेश की जाएगी एक और CAG रिपोर्ट। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सार्वजनिक पब्लिक हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन पर सीएजी की ऑडिट रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर प्रस्तुत करेंगी.
दिल्ली में टूटा 74 सालों का रिकॉर्ड, 1951 के बाद 26 फरवरी रही सबसे गर्म रात. कल दर्ज हुआ 19.5 डिग्री दर्ज हुआ न्यूनतम तापमान. मौसम विभाग के अनुसार, सफदरजंग में बुधवार को न्यूनतम तापमान 19.5°C रहा, जो ऐतिहासिक रूप से महीने के उच्चतम न्यूनतम तापमान की सूची में शीर्ष स्थान पर है.
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य ने लेटे हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की.
#WATCH | प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य ने लेटे हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/RxiUpo9AWJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2025
#WATCH दिल्ली: यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन भारत यात्रा के लिए नई दिल्ली पहुंचीं. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने उनका स्वागत किया.
#WATCH दिल्ली: यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन भारत यात्रा के लिए नई दिल्ली पहुंचीं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2025
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने उनका स्वागत किया। pic.twitter.com/1ia1D5gqxE
दिल्ली: आरजी कर मेडिकल कॉलेज बलात्कार और हत्या पीड़िता के माता-पिता सीबीआई निदेशक से मिलने पहुंचे
पीड़िता के पिता ने कहा, "7 महीने बीत चुके हैं. अभी तक न्याय का कोई संकेत नहीं है. हम सीबीआई निदेशक और हमारे सुप्रीम कोर्ट के वकील से मिलने आए हैं. हम न्याय की भीख मांग रहे थे, लेकिन अब हम इसके लिए लड़ रहे हैं... हमने प्रधानमंत्री को एक ईमेल भी भेजा है और जल्द ही हम इसे सार्वजनिक करेंगे. हम चाहते हैं कि लोगों को पता चले कि करदाताओं के पैसे का दुरुपयोग कैसे किया जा रहा है... दो अन्य आरोपियों को जमानत मिल गई है. सीबीआई ने अदालत में कहा है कि वे चार्जशीट दाखिल नहीं करेंगे... हम कभी नहीं चाहते थे कि सीबीआई मामले को अपने हाथ में ले, लेकिन अदालत ने उन्हें मामला सौंप दिया... हमें मृत्यु प्रमाण पत्र भी नहीं मिला है क्योंकि दस्तावेजों में कई विसंगतियां हैं."
#WATCH | Delhi: RG Kar Medical College rape and murder victim's parents arrive in Delhi to meet the CBI Director.
— ANI (@ANI) February 27, 2025
Her father says, "7 months have passed by. There is no sign of justice till now. We have come here to meet the CBI director and our Supreme Court lawyer. We were… pic.twitter.com/BmCkdqJDF8
एकनाथ शिंदे ने महाकुंभ में योगी सरकार की योजना और प्रबंधन की तारीफ की
मुंबई : महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, "महाकुंभ एक अद्भुत कुंभ था. यह 144 साल बाद हुआ. महाकुंभ में 65 करोड़ से अधिक लोग आए. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार की योजना और प्रबंधन अच्छा था. मैं पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी शुक्रिया अदा करता हूं..." पुणे रेप केस पर उन्होंने कहा, "इस मामले में दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई भी हो. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी..."
महादेव मुंडे के परिवार के लिए जल्द न्याय की मांग करते हुए सुप्रिया सुले ने सीएम फडणवीस को लिखा पत्र
एनसीपी-एससीपी नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर एसआईटी जांच और महादेव मुंडे के परिवार के लिए जल्द न्याय की मांग की है. महादेव मुंडे का कथित तौर पर अक्टूबर 2023 में अपहरण कर हत्या कर दी गई थी. मामला अभी भी अनसुलझा है, इसलिए सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस से मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ 2025 के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ 2025 के दौरान सबसे बड़े समन्वयित सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केपी मौर्य और ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को यह पुरस्कार प्राप्त किया.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात की
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.
भोपाल गैस त्रासदी: सुप्रीम कोर्ट ने कहा वो यूनियन कार्बाईइड प्लांट में कचरे के निपटान मामले में हस्तक्षेप नहीं करेगा
भोपाल गैस त्रासदी: सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि वह यूनियन कार्बाइड प्लांट में कचरे के निपटान से संबंधित मामले में हस्तक्षेप नहीं करेगा, क्योंकि इस मामले की निगरानी पहले से ही मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय कर रहा है. इस टिप्पणी के बाद, जस्टिस बीआर गवई और ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने याचिका का निपटारा कर दिया.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केपी मौर्य के साथ अरैल घाट पर पूजा की
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केपी मौर्य और कैबिनेट के अन्य मंत्रियों ने प्रयागराज के अरैल घाट-संगम पर पूजा की.
सीएम योगी ने प्रयागराज के अरैल घाट पर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज के अरैल घाट पर स्वच्छता अभियान में भाग लिया.
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath participates in a cleanliness drive at Arail Ghat in Prayagraj. pic.twitter.com/MrNRNBiIr8
— ANI (@ANI) February 27, 2025
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ कर्मियों से मुलाकात की
उत्तर प्रदेश : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ कर्मियों और अन्य रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात की.
एसएलबीसी सुरंग ढहने की घटना : बचाव अभियान जारी
तेलंगाना के नागरकुरनूल में हुई एसएलबीसी सुरंग ढहने की घटना के बाद से ही अंदर फंसे हुए श्रमिकों को बचाने के लिए बचाव अभियान जारी है. बता दें कि यह घटना 22 फरवरी को हुई थी.
#WATCH | Nagarkurnool, Telangana | SLBC tunnel collapse: Visuals from Srisailam Left Bank Canal (SLBC) tunnel where rescue operation is underway to rescue the workers trapped inside the tunnel after a portion of the tunnel collapsed on 22nd February.
— ANI (@ANI) February 27, 2025
(Source: SDRF) pic.twitter.com/ajSzMXJT5q
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षा बलों ने चलाया तलाशी अभियान
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना के वाहन पर हमले के बाद आज सुंदरबनी सेक्टर में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया.
श्रीलंका की जेल में बंद 27 भारतीय मछुआरों को रिहा किया गया
तमिलनाडु : श्रीलंका की जेल में बंद 27 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया गया, और वे आज चेन्नई पहुंचें.
#WATCH | Tamil Nadu | 27 India fishermen who were jailed in Sri Lanka were released, and today they arrive in Chennai
— ANI (@ANI) February 27, 2025
Visuals from Chennai airport pic.twitter.com/OzpRaUr1aT
सूरत में शिव शक्ति टेक्सटाइल स्टोर्स में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश जारी
गुजरात के सूरत में शिव शक्ति टेक्सटाइल स्टोर्स में कल लगी आग को बुझाने के लिए अभी तक फायरफाइटर्स जुटे हुए हैं और आग को बुझाने का काम जारी है.
#WATCH | Gujarat: Firefighting operations continue to douse the fire which broke out at Shiv Shakti Textile stores in Surat yesterday. pic.twitter.com/tV1SSJ33R2
— ANI (@ANI) February 27, 2025
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने सोनू उर्फ निजाम मेहर उर्फ मेहरुद्दीन को गिरफ्तार किया
यूपी के गौतम बुद्ध नगर में ग्रेटर नोएडा पुलिस ने दादरी पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद सोनू उर्फ निजाम मेहर उर्फ मेहरुद्दीन को गिरफ्तार किया, जिस पर 50,000 रुपये का इनाम था.
#WATCH | Gautam Buddh Nagar, UP: Greater Noida police arrested Dadri police arrested Sonu alias Nizam Mehar alias Mehruddin after an exchange of fire, who had a bounty of Rs. 50,000 on him. (26.02)
— ANI (@ANI) February 27, 2025
(Source: Gr Noida Police) pic.twitter.com/uuJJitW3LA
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने उज्जैन के श्री हाटकेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की
#WATCH | Ujjain: Madhya Pradesh CM Mohan Yadav performed prayers at Shri Hatkeshwar Temple, Ujjain pic.twitter.com/u7tKU5HEyz
— ANI (@ANI) February 26, 2025
चार बंधकों के ताबूत मिले
इजराइल ने गुरुवार को कहा कि उसे चार बंधकों के ताबूत मिले हैं और विशेषज्ञों ने अवशेषों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इजराइल को रेड क्रॉस के माध्यम से चार मृत बंधकों के ताबूत प्राप्त हुए हैं.