उत्तर प्रदेश विधानसभा में संभल हिंसा पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को जमकर घेरा. सीएम योगी ने कहा कि संभल की घटना और कुंदरकी की जीत, जैसे ही आपके खटाखट की असलियत सामने आई, जनता ने कहा सफाचट. साथ ही उन्होंने कहा कि एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि 2017 से अब तक यूपी में सांप्रदायिक दंगों में 95 फीसदी की कमी आई है. यूपी में 2017 से अब तक दंगे नहीं हुए हैं. सपा शासन में 192 लोगों की मौत दंगों में हुई थी. जय श्री राम कहां से सांप्रदायिक नारा हो गया? हम अपने संबोधन में राम राम बोलते हैं. जय श्री राम किसी ने बोल दिया तो क्या हुआ? ये चिढ़ाने के लिए नहीं बोला गया.
वहीं 16 दिसंबर को पंजाब को छोड़कर अन्य राज्यों में किसानों की ओर से ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा. एसकेएम (गैर-राजनीतिक) और केएमएम के बैनर तले किसान 13 फरवरी को सुरक्षा बलों द्वारा दिल्ली जाने पर रोके जाने के बाद से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी सीमा पर डेरा डाले हुए हैं.
तबला वादक जाकिर हुसैन को हृदय संबंधी समस्याओं के बाद अमेरिकी शहर सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. हुसैन की बहन ने उनके निधन की खबरों का खंडन किया है. हुसैन की प्रबंधक निर्मला बचानी ने बताया कि अमेरिका में रह रहे 73 वर्षीय संगीतकार को रक्तचाप की समस्या थी. हुसैन हृदय संबंधी समस्या के कारण पिछले दो सप्ताह से सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में भर्ती हैं.
वन नेशन, वन इलेक्शन' का बिल सोमवार को लोकसभा में पेश नहीं होगा. लोकसभा की संशोधित तालिका में भी यह बिल सूचीबद्ध नहीं है. इस बिल की कॉपी लोकसभा के सभी सांसदों को भेज दी गई है, ताकि वो इसका अध्ययन कर सकें.
Highlights
पूरे पूर्वी गोलार्द्ध में पूर्ण लोकतंत्र सिर्फ भारत में : सुधांशु त्रिवेदी
राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पूरे पूर्वी गोलार्द्ध में यदि देखा जाए तो पूर्ण लोकतंत्र, जीवंत लोकतंत्र और लगातार लोकतंत्र सिर्फ भारत में है. लोकतंत्र में आज दुनिया की 34 फीसदी आबादी है, जिसमें 17 प्रतिशत अकेले हम हैं.
संसाधनों के अनुकूलतम उपयोग वाली अर्थव्यवस्था से हो सकती हैं एक करोड़ नौकरियां सृजित: अमिताभ कांत
भारत के जी-20 शेरपा अमिताभ कांत ने सोमवार को कहा कि संसाधनों के अनुकूलतम उपयोग और पर्यावरण अनुकूल उपायों वाली अर्थव्यवस्था (सर्कुलर इकनॉमी) से देश में 2050 तक 2,000 अरब डॉलर का बाजार मूल्य और एक करोड़ नौकरियां सृजित हो सकती हैं. उन्होंने कहा कि ‘सर्कुलर’ अर्थव्यवस्था वृद्धि को गति देने वाली हो सकती है. यह बदलाव न केवल लागत बचत में मददगार है बल्कि देश को वैश्विक ‘सर्कुलर’ अर्थव्यवस्था के स्तर पर इसका लाभ उठाने की स्थिति में भी लाता है.
विपक्ष सच पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहा: सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में संभल हिंसा पर बोलते हुए कहा कि संभल के शेख़ और पठान बोल रहे हैं कि वो कभी हिंदू थे. विपक्ष सच पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहा है. सत्य को छुपाया नहीं जा सकता. सत्य सामने आयेगा. बाबरनामा कहता है कि मंदिर को तोड़कर मस्ज़िद बनाया गया. विष्णु का दसवां अवतार संभल में होगा. ये तो केवल सर्वे की बात थी. सर्वे 19 और 21 नवंबर को भी हुआ था. 23 नवंबर को जुमे की नमाज़ के दौरान जो तकरीरें दी गईं, उससे माहौल खराब हुआ.
यूपी में 2017 से सांप्रदायिक दंगों में 95 फीसदी की कमी आई : सीएम योगी आदित्यनाथ
संभल हिंसा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में कहा कि एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि 2017 से अब तक यूपी में सांप्रदायिक दंगों में 95 फीसदी की कमी आई है. यूपी में 2017 से अब तक दंगे नहीं हुए हैं. सपा शासन में 192 लोगों की मौत दंगों में हुई थी. जय श्री राम कहां से सांप्रदायिक नारा हो गया? हम अपने संबोधन में राम राम बोलते हैं. जय श्री राम किसी ने बोल दिया तो क्या हुआ? ये चिढ़ाने के लिए नहीं बोला गया.
जिन्होंने भी पत्थरबाजी की वो बचेगा नहीं : संभल हिंसा पर सीएम योगी
उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Assembly) के शीतकालीन सत्र के पहले दिन जमकर हंगामा देखने को मिला. हंगामे के बाद संभल हिंसा पर बयान देते हुए योगी आदित्यनाथ ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कहा कि संभल में माहौल खराब किया गया. संभल में दंगों का इतिहास 1947 से है. 1948, 1958, 1962, 1978 में दंगे हुए. 1978 में 184 हिंदुओं को दंगे में ज़िंदा जला दिया गया. विपक्ष इस सच को स्वीकार नहीं करेगा. 1980 में फिर दंगा हुआ. 1986,1990, 1992, 1996 में फिर दंगा हुआ. उन्होंने कहा कि जिन्होंने भी पत्थरबाजी की वो नहीं बचेगा. साथ ही उन्होंने दावा किया कि बिना साक्ष्य के किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो रही है.
रुपये में गिरावट जारी, एनएसई और निफ्टी भी टूटा
रुपये में गिरावट जारी है. रुपया फिर सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया है. आठ पैसे टूटकर रुपया 84.88 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर पहुंच गया है. वहीं बीएसई सेंसेक्स 384.55 अंक टूटकर 81,748.57 और एनएसई निफ्टी 100.05 अंक की गिरावट के साथ 24,668.25 अंक पर बंद हुआ.
देश के आयात में 27 फीसदी का इजाफा, निर्यात में 4.85 फीसदी की आई कमी : सरकारी आंकड़े
देश में नवंबर में आयात 27 प्रतिशत बढ़कर 69.95 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. यह पिछले साल समान महीने में 55.06 अरब डॉलर था. वहीं देश का वस्तुओं का निर्यात नवंबर में 4.85 प्रतिशत घटकर 32.11 अरब डॉलर पर हो गया है. एक साल पहले समान महीने में निर्यात 33.75 अरब डॉलर रहा था. सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.
श्रीलंका के राष्ट्रपति के साथ संयुक्त प्रेस वक्तव्य में पीएम मोदी ने कही ये बात
श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके के साथ संयुक्त प्रेस वक्तव्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं राष्ट्रपति दिसानायके का भारत में स्वागत करता हूं. हमें खुशी है कि राष्ट्रपति के रूप में आपने अपनी पहली विदेश राजकीय यात्रा के लिए भारत को चुना. आज की यात्रा से हमारे संबंधों में नई गति और ऊर्जा पैदा हो रही है. हमारी साझेदारी के लिए हमने भविष्य की सोच अपनाई है. हमारे आर्थिक सहयोग में हमने निवेश आधारित विकास और कनेक्टिविटी पर जोर दिया है. हमने तय किया है कि भौतिक, डिजिटल और ऊर्जा कनेक्टिविटी हमारी साझेदारी के महत्वपूर्ण स्तंभ होंगे. बिजली ग्रिड कनेक्टिविटी और मल्टी पेट्रोलियम पाइपलाइन के लिए काम किया जाएगा."
भारत और श्रीलंका ने समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया
भारत और श्रीलंका ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके की उपस्थिति में समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया.
#WATCH | India and Sri Lanka exchange MoUs in the presence of Prime Minister Narendra Modi and Sri Lankan President Anura Kumara Dissanayake, in Delhi. pic.twitter.com/9mmdjQwIWU
— ANI (@ANI) December 16, 2024
शिमला में आइस स्केटिंग का मजा ले रहे लोग
शिमला में आइस स्केटिंग के शौकीन लोग 104 साल पुराने शिमला आइस स्केटिंग रिंक में स्केटिंग सीजन की शुरुआत का आनंद आनंद ले रहे हैं. बता दें कि यह एशिया के सबसे पुराने और राज्य के ऐतिहासिक स्थलों में से एक . इस साल अनुकूल मौसम और साफ आसमान के कारण स्केटिंग सीजन सामान्य वक्त से पहले शुरू हो गया है.
#WATCH | Himachal Pradesh | Ice skating enthusiasts in Shimla enjoy the early start of the skating season at the 104-year-old Shimla Ice Skating Rink, one of Asia’s oldest and a historic landmark of the state. The skating season began earlier than usual this year due to favorable… pic.twitter.com/qr46dDtxBO
— ANI (@ANI) December 16, 2024
विपक्ष लगातार सदन का समय बर्बाद कर रहा : यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि विधानसभा सत्र का पहला दिन है, कल हम अनुपूरक बजट पेश करेंगे और सदन में विभिन्न महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा होगी. हम प्रदेश के विकास को नंबर 1 पर और कानून व्यवस्था को नंबर 1 पर रखकर काम कर रहे हैं. विपक्ष लगातार सदन का समय बर्बाद करने में लगी हुई है जनता उन्हें माफ नहीं करेगी."
यूपी विधानसभा में संभल हिंसा पर जमकर हंगामा
यूपी विधानसभा में संभल हिंसा को लेकर जमकर हंगामा हो रहा है. सपा विधायकों ने इस मामले पर चर्चा की मांग की है.
महाराष्ट्र : EVM को लेकर विधानसभा के बाहर विपक्ष ने किया आंदोलन
महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले विपक्ष ने EVM को लेकर विधानसभा के बाहर आंदोलन किया.
कुर्ला बस घटना मामले में बेस्ट और आरटीओ ने मुंबई पुलिस को सौंपी रिपोर्ट
कुर्ला बेस्ट बस घटना मामले में बेस्ट और आरटीओ ने मुंबई पुलिस को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. मामले में घटना के बाद आरटीओ और बेस्ट ने एक टीम बनाकर बस की जांच शुरू की. जांच करने के बाद यह बात सामने आई है कि बस में कोई भी टेक्निकल फॉल्ट नहीं था और बस अच्छी कंडीशन में थी. मुंबई पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले में जल्द ही बेस्ट और आरटीओ की टीम आरोपी से पूछताछ करेगी. मामले में पुलिस द्वारा आरोपी संजय मोरे का ब्लड टेस्ट भी करवाया गया था जिस की रिपोर्ट्स भी आ गई हैं और रिपोर्ट्स नेगेटिव आई है. संजय मोरे घटना के समय नशे में नहीं थे इसकी पुष्ठी भी हो गई है.
विजय दिवस पर राहुल गांधी ने भी दी श्रद्धांजलि
विजय दिवस के मौके पर राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "विजय दिवस के गौरवशाली अवसर पर हमारे सशस्त्र बलों के शौर्य, समर्पण और संकल्प को नमन करता हूं. भारत की संप्रभुता की रक्षा करते हुए बांग्लादेश को अन्याय से मुक्त करवाने वाले, 1971 के युद्ध के सभी वीरों के अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान को देश सदा याद रखेगा."
विजय दिवस के गौरवशाली अवसर पर हमारे सशस्त्र बलों के शौर्य, समर्पण और संकल्प को नमन करता हूं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 16, 2024
भारत की संप्रभुता की रक्षा करते हुए बांग्लादेश को अन्याय से मुक्त करवाने वाले, 1971 के युद्ध के सभी वीरों के अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान को देश सदा याद रखेगा। pic.twitter.com/9HfibRf3e8
विजय दिवस पर संजय सेठ ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. बता दें कि विजय दिवस हर साल 16 दिसंबर को पूरे देश में मनाया जाता है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों की जीत की याद में मनाया जाता है.
पीएम मोदी ने विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय दिवस के मौके पर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए एक पोस्ट किया है. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, "आज विजय दिवस पर हम उन बहादुर सैनिकों के साहस और बलिदान का सम्मान करते हैं जिन्होंने 1971 में भारत की ऐतिहासिक जीत में योगदान दिया. उनके निस्वार्थ समर्पण और अटूट संकल्प ने हमारे देश की रक्षा की और हमें गौरव दिलाया. यह दिन उनकी असाधारण वीरता और उनकी अडिग भावना को श्रद्धांजलि है. उनका बलिदान हमेशा पीढ़ियों को प्रेरित करेगा और हमारे देश के इतिहास में गहराई से समाया रहेगा."
Today, on Vijay Diwas, we honour the courage and sacrifices of the brave soldiers who contributed to India’s historic victory in 1971. Their selfless dedication and unwavering resolve safeguarded our nation and brought glory to us. This day is a tribute to their extraordinary…
— Narendra Modi (@narendramodi) December 16, 2024
संभल में मंदिर के बाहर लिखा गया शिव-हनुमान मंदिर का नाम
संभल में मंदिर के बाहर शिव-हनुमान मंदिर का नाम लिखा जा रहा है, साथ ही 'ओम नमः शिवाय' और 'हर हर महादेव' के नारे भी लिखे जा रहे हैं. 14 दिसंबर को जिला पुलिस और प्रशासन द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान कथित तौर पर 1978 के बाद मंदिर को फिर से खोला गया है.
#WATCH | Uttar Pradesh: Name of the Shiv-Hanuman Temple being painted outside the temple in Sambhal, along with 'Om Namah Shivaya' and 'Har Har Mahadeva' slogans.
— ANI (@ANI) December 16, 2024
The temple was reopened, reportedly after 1978, during an anti-encroachment drive carried out by district police… pic.twitter.com/HQ3OcfwIOT
मुख्य सचिवों के चौथे राष्ट्रीय सम्मेलन में पीएम मोदी ने कही ये बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में मुख्य सचिवों के चौथे राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, 'जनता के अनुकूल शासन से हम विकसित भारत के सपने को साकार कर सकते हैं'.
दिल्ली में पारा लुढ़का
दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार शीत लहर की कोई स्थिति नहीं बनी. दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जो रात्रि के सामान्य तापमान से 3.1 डिग्री कम था.
कोचिंग संस्थान में पढ़ रहे विद्यार्थियों को सांस लेने में तकलीफ
जयपुर के महेश नगर इलाके में स्थित एक कोचिंग संस्थान में पढ़ रहे विद्यार्थियों को रविवार को अचानक सांस लेने में तकलीफ व तेज सिर दर्द की शिकायत होने पर निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार ऐसा संभवत: गटर की गैस या संस्थान में ऊपर छत पर बने किचन के धुंए के कारण हुआ.
प्रदूषण पर SC में सुनवाई
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई के दौरान पराली जलाने से रोकने में नाकाम रहने पर हरियाणा और पंजाब के मुख्य सचिवों को कोर्ट में पेश होना पड़ा था.