पीएम मोदी आज एक फिर से गुजरात पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी 7 और 8 मार्च को गुजरात में रहेंगे. पीएम मोदी 7 मार्च के दिन सूरत पहुंचेंगे. वहां लिंबायत इलाके के नीलगिरी ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. वहीं 8 मार्च को पीएम मोदी नवसारी में रहेंगे. बीते दिन पीएम मोदी ने उत्तराखंड के हर्षिल का दौरा किया था. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी शिपिंग कंपनियों में से एक, फ्रांस स्थित सीएमए सीजीएम, अमेरिका के शिपिंग और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में 20 बिलियन अमरीकी डालर का निवेश करेगी, जिससे अमेरिका में लगभग 10,000 नए रोजगार पैदा होंगे.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान को 15 दिन की अंतरिम जमानत
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान को 15 दिन की अंतरिम जमानत मिली है. ये दिल्ली स्थित कड़कड़डूमा कोर्ट ने दी है. कड़कड़डूमा कोर्ट ने 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों के दौरान कांस्टेबल पर पिस्तौल तानने के मामले में ये अंतरिम जमानत दी है. कोर्ट ने आरोपी शाहरुख को 20,000 रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि के एक जमानतदार पर अंतरिम जमानत दी.
दिल्ली-एनसीआर में GRAP 1 लागू
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए अब GRAP 1 लागू कर दिया गया है. हवा की गुणवत्ता में सुधार के चलते ऐसा किया गया है.
इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद: असम पुलिस के सामने पेश हुए रणवीर इलाबादिया
इंडिया गॉट लेटेंट शो में अभद्र कमेंट करने की वजह से विवादों में आए रणवीर इलाहाबादिया आज असम पुलिस के सामने पेश हुए. समय रैना के कॉमेडी शो में रणवीर इलाहाबादिया ने मां-बाप को लेकर ऐसा कमेंट किया कि लोग भड़क गए. इस मामले में रणवीर के साथ मौजूद रहे कई लोगों के बयान पहले ही दर्ज किए जा चुक् हैं.
विश्वेशतीर्थ मेमोरियल अस्पताल के उद्घाटन समारोह में क्या बोले गृह मंत्री
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विश्वेशतीर्थ मेमोरियल अस्पताल के उद्घाटन समारोह में कहा, "... मुझे प्रसन्नता है कि कर्नाटक के मध्य भाग में समाज के निचले तबके के लोगों के लिए मुफ्त इलाज का एक आधुनिक सेंटर वर्षों तक लोगों की सेवा करेगा. इसके लिए मैं मठ के सभी लोगों का अभिनंदन करना चाहता हूं... अब एक ही छत के नीचे गरीबों की सेवा बहुत अच्छे तरीके से होने वाली है..."
राधा रानी के चरणों में नमन करने आया हूं...; बरसाना पहुंचने पर यूपी सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "महाकुंभ के भव्य आयोजन के बाद आज मैं होली की शुभकामनाएं देने और राधा रानी के चरणों में नमन करने बरसाना आया हूं. हमारी ब्रजभूमि भारत के सनातन धर्म की अगाध श्रद्धा की भूमि है और यह हमारा सौभाग्य है कि बाबा विश्वनाथ का धाम काशी, मर्यादा पुरुषोत्तम राम की पावन जन्मभूमि अयोध्या और लीलाधारी श्रीकृष्ण की जन्मभूमि और लीलाभूमि मथुरा, वृंदावन और बरसाना उत्तर प्रदेश में हैं."
राहुल गांधी ने अहमदाबाद में पार्टी नेताओं से की मुलाकात
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अहमदाबाद स्थित पार्टी कार्यालय में गुजरात कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की.
दिल्ली के चाणक्यपुरी में IFS अधिकारी ने बिल्डिंग से कूदकर की खुदकुशी
दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में IFS अधिकारी जितेंद्र रावत ने बिल्डिंग से कूदकर खुदकुशी की है.
सांसद दिनेश शर्मा ने अपने बंगले का नाम 6 तुगलक लेन की जगह स्वामी विवेकानंद मार्ग रखा
दिल्ली में जगहों के नाम बदलने को लेकर सियासत शुरू हो चुकी है. सांसद दिनेश शर्मा ने अपने बंगले का नाम 6 तुगलक लेन की जगह स्वामी विवेकानंद मार्ग रख लिया है. साल 2023 में औरंगज़ेब रोड का नाम बदलकर NDMC ने डा. APJ अब्दुल कलाम रोड रखा था. दिल्ली के विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने मुस्तफाबाद का नाम बदलकर शिवपुरी रखने की घोषणा की है. आज़ादी के बाद सबसे पहले अल्फांसो अलबुकर्क रोड का नाम बदलकर 30 जनवरी मार्ग रखा गया था. सिंह एडवर्ड रोड का नाम बदलकर मौलाना आज़ाद रोड रखा गया.
इंडियाज गॉट लेटेंट मामले में रणवीर इलाहाबादिया आज दर्ज कराएंगे अपना बयान
इंडियाज गॉट लेटेंट मामले में रणवीर इलाहाबादिया आज अपना बयान दर्ज कराएंगे. समय रैना के शो में अभद्र टिप्पणी करने से रणवीर की जमकर फजीहत हो रही है. उन्हें सोशल मीडिया पर भी लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा
सीएम योगी ने गोविंद बल्लभ पंत की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री गोविंद बल्लभ पंत की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.
हम नियमानुसार जन औषधि केंद्र खोल सकते हैं...; दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "प्रधानमंत्री जन औषधि योजना प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई योजना है. हमसे पहले की सरकारों ने खुद को और सरकार को इस जन कल्याणकारी योजना से दूर रखा. आज मैं दिल्ली को बधाई देना चाहती हूं कि इस सातवें जन औषधि दिवस के अवसर पर, जहां भी हम नियमानुसार जन औषधि केंद्र खोल सकते हैं, उसे खोला जाएगा... दिल्ली के लोगों को इस योजना से जुड़ने का अधिकार है... हम हाईकोर्ट के फैसले का पालन कर रहे हैं जिसमें कहा गया है कि हर अस्पताल के 500 मीटर के अंदर एक जन औषधि केंद्र होना चाहिए... ताकि दिल्ली के लोगों को कम दामों पर अच्छी दवाइयां मिल सकें."
गृह मंत्री अमित शाह ने CISF के 56वें स्थापना दिवस पर CISF पत्रिका 'सेंटिनल' का विमोचन किया
तमिलनाडु: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रानीपेट के अरक्कोणम में CISF के 56वें स्थापना दिवस पर CISF पत्रिका 'सेंटिनल' का विमोचन किया.
LIVE: गृह मंत्री अमित शाह ने रानीपेट के अरक्कोणम में CISF के 56वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में हुए शामिल
गृह मंत्री अमित शाह ने रानीपेट के अरक्कोणम में CISF के 56वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में हुए शामिल हुए. इस दौरान गृह मंत्री ने आयोजित परेडा का निरीक्षण भी किया.
ठंडी हवाओं से उत्तर भारत में पारा डाउन
हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाके में और जम्मू कश्मीर में लगातार बर्फबारी हो रही है. इसके साथ ही निचले इलाकों में बर्फबारी हुई है, अब वहां बर्फ पिघल रही है. जिसका असर उत्तर भारत में महसूस किया जा रहा है. ठंडी हवाओं के कारण दिल्ली एनसीआर समेत यूपी हरियाणा का पारा काफी नीचे चला गया है. मौसम विभाग ने कहा कि शुक्रवार को ठंडी हवाओं का असर इसी तरह जारी रहेगा.
गुजरात में महिला दिवस पर पीएम के कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था की कमान महिला पुलिसकर्मी संभालेंगी
गुजरात के एक मंत्री ने बृहस्पतिवार को कहा कि आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुजरात के नवसारी जिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस विशाल कार्यक्रम को संबोधित करेंगे उसकी सुरक्षा व्यवस्था की कमान केवल महिला पुलिसकर्मियों के हाथों में होगी. उन्होंने कहा कि देश में यह पहली ऐसी पहल होगी.
पीएम मोदी आज फिर से गुजरात दौरे पर
पीएम मोदी आज फिर से गुजरात के दौरे पर जा रहे हैं. जहां दो दिनों में पीएम मोदी कई कार्यक्रमों हिस्सा लेंगे. महिला दिवस के मौके पर पीएम मोदी गुजरात के नवसारी स्थित वानसी-बोरसी में आयोजित 'लखपति दीदी' कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम में 1.1 लाख से ज्यादा महिलाएं भाग लेंगी यह आयोजन पुलिसिंग के क्षेत्र में एक नया मील का पत्थर साबित होगा क्योंकि इसका आयोजन और संचालन पूरी तरह से महिला पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा.