विज्ञापन
20 days ago
नई दिल्ली:

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने कहा कि एक अफगान नागरिक द्वारा नेशनल गार्ड के दो सदस्यों पर गोलीबारी की घटना के बाद वह ‘‘हर चिंताजनक स्थिति वाले देश'' से आए प्रवासियों को जारी सभी ग्रीन कार्ड की ‘‘कड़े तरीके से'' पुनः समीक्षा करेगा. अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) के निदेशक जोसेफ एडलो ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘‘हर चिंताजनक स्थिति वाले देश से आने वाले प्रत्येक विदेशी नागरिक के ग्रीन कार्ड की पूर्ण और कठोर पुनः समीक्षा'' का निर्देश दिया है.देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के साथ जुड़े रहिए एनडीटीवी ब्रेकिंग न्यूज के साथ-

Breaking Updates-:

बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र एक दिसंबर से, पटना में धारा 163 लागू

बिहार में नयी सरकार के गठन के बाद आगामी एक दिसंबर से शुरू होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर राजधानी पटना के जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. एक से पांच दिसंबर 2025 तक चलने वाले इस सत्र के दौरान पटना में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 लागू रहेगी, जिसके तहत किसी भी प्रकार के प्रदर्शन, जुलूस और सार्वजनिक विरोध कार्यक्रम पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध प्रभावी होगा.

मौजूदा दौर में ''वसुधैव कुटुंबकम'' का विचार और अधिक प्रासंगिक : राष्ट्रपति मुर्मू

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विश्व एकता और शांति पर जोर देते हुए शुक्रवार को कहा कि मौजूदा समय में जब विश्‍व कई चुनौतियों का सामना कर रहा है तो ''वसुधैव कुटुंबकम'' का विचार और अधिक प्रासंगिक हो गया है. मुर्मू ने शुक्रवार को यहां लखनऊ के सुलतानपुर मार्ग स्थित ब्रह्माकुमारी राजयोग सेंटर गुलजार उपवन में राज्‍य स्‍तरीय वार्षिक ''विश्व एकता एवं विश्वास के लिए ध्यान (योग)'' समारोह की शुरुआत करने के बाद प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए यह बात कही.

LIVE : पीएम मोदी ने उडुपी के ऐतिहासिक श्री कृष्ण मठ में की प्रार्थना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उडुपी स्थित श्री कृष्ण मठ के पवित्र गर्भगृह में गहन श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक के उडुपी में रोडशो किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कर्नाटक के उडुपी शहर में एक रोडशो किया. मोदी मंगलुरु हवाई अड्डे पर उतरे और एक विशेष हेलीकॉप्टर से उडुपी के लिए रवाना हुए. प्रधानमंत्री यहां 'लक्ष गीता पाठन' में भाग लेने पहुंचे हैं. यह एक सामूहिक पाठ है जिसमें एक लाख से अधिक श्रद्धालु भगवद गीता के श्लोकों का पाठ करेंगे. रोडशो के दौरान अपने वाहन के रनिंग बोर्ड पर खड़े होकर प्रधानमंत्री ने रास्ते में खड़े उत्साही लोगों की ओर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया, वहां मौजूद लोगों ने उनके काफिले पर पुष्पवर्षा की.

एशिया में भारत बना 'मेजर पावर', पाकिस्तान टॉप 10 से बाहर : रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित लोवी इंस्टीट्यूट ने एशिया पावर इंडेक्स 2025 जारी किया है, जिसमें एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 27 देशों की सैन्य, आर्थिक, कूटनीतिक और सांस्कृतिक प्रभावशीलता का विस्तृत आकलन किया गया है. भारत के पूर्व राजनयिक सैयद अकबरुद्दीन ने इस रिपोर्ट को अपने 'एक्स' हैंडल पर साझा करते हुए इसे पढ़ने योग्य बताया है.

ईरान ने तीसरे देश के जरिए नहीं भेजा अमेरिका को कोई मैसेज, खामेनेई बोले-झगड़े बढ़ा रहा अमेरिका

हाल ही में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद अमेरिका दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाकात की. ट्रंप से मुलाकात के पहले क्राउन प्रिंस को ईरान की एक चिट्ठी मिली थी. इस चिट्ठी को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं कि इस चिट्ठी में अमेरिका के लिए एक मैसेज था. हालांकि, ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने इन सभी दावों को मनगढ़ंत बताया है.

खामेनेई ने गुरुवार रात को टीवी पर दिए गए संदेश में मीडिया के इन सभी दावों को खारिज कर दिया. अफवाह थी कि ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने सऊदी क्राउन प्रिंस को उनके यूएस दौरे से पहले जो मैसेज भेजा था, वह वॉशिंगटन के लिए था.

पीएम मोदी मंगलुरु पहुंचे

पीएम मोदी आज कर्नाटक के दौरे पर हैं, जहां वो कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. फिलहाल पीएम मोदी मंगलुरु पहुंच चुके हैं. 

प्रधानमंत्री 29-30 नवंबर को रायपुर में होने वाले पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक सम्मेलन में होंगे शामिल

पीएम मोदी 29-30 नवंबर को रायपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), रायपुर में होने वाले 60वें अखिल भारतीय डीजीपी/आईजीपी सम्मेलन में भाग लेंगे. यह सम्मेलन 29 से 30 नवंबर तक तीन दिनों तक चलेगा. इस सम्मेलन का उद्देश्य अब तक पुलिसिंग से जुड़े बड़े चुनौतियों पर हुई प्रगति की समीक्षा करना और आने वाले समय के लिए ‘सुरक्षित भारत’ का रोडमैप तैयार करना है. इस वर्ष सम्मेलन का मुख्य विषय रखा गया है—‘विकसित भारत: सुरक्षा आयाम’

सम्मेलन में जिन प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होगी, उनमें शामिल हैं

  1. वामपंथी उग्रवाद (नक्सलवाद)
  2. आतंकवाद-रोधी रणनीतियाँ
  3. आपदा प्रबंधन
  4. महिला सुरक्षा
  5. फॉरेंसिक विज्ञान और आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस का उपयोग
  6. प्रधानमंत्री इस अवसर पर राष्ट्रपति के पुलिस पदक भी प्रदान करेंगे

राज्य सभा की बिज़नेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की बैठक रविवार को

राज्य सभा की बिज़नेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की बैठक रविवार शाम चार बजे होगी. इस बैठक में शीतकालीन सत्र के पहले सप्ताह के एजेंडे पर विचार-विमर्श किया जाएगा. समिति आगामी कार्यसूची को अंतिम रूप देने और सदन की सुचारु कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए रणनीति तय करेगी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक पहुंचे मुख्य सचिवालय

नई सरकार के गठन के बाद सीएम नीतीश कुमार एक्शन में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने मुख्य सचिवालय का औचक निरीक्षण किया और कई विभागों का मुआयना किया. इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के समय मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

नेशनल गार्ड पर गोलीबारी के बाद ग्रीन कार्ड धारकों की ‘कड़े तरीके से’ पुन: समीक्षा करेंगे : ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने कहा कि एक अफगान नागरिक द्वारा नेशनल गार्ड के दो सदस्यों पर गोलीबारी की घटना के बाद वह ‘‘हर चिंताजनक स्थिति वाले देश’’ से आए प्रवासियों को जारी सभी ग्रीन कार्ड की ‘‘कड़े तरीके से’’ पुनः समीक्षा करेगा.

रुपया शुरुआती कारोबार में सात पैसे टूटकर 89.43 प्रति डॉलर पर

रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सात पैसे कमजोर होकर 89.43 प्रति डॉलर पर आ गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और डॉलर में मजबूती से घरेलू मुद्रा दबाव में रही.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 89.41 प्रति डॉलर पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह और लुढ़कर 89.43 प्रति डॉलर पर आ गया जो पिछले बंद भाव से सात पैसे की गिरावट दर्शाता है.

दिल्ली में AQI 384 दर्ज

दिल्ली घने स्मॉग की चादर में लिपटी रही. CPCB के आंकड़ों के अनुसार सुबह 8 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 384 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है. 27 नवंबर को शाम 4 बजे AQI 377 था. शहर के कई इलाकों में AQI ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंच गया. CPCB के अनुसार अशोक नगर में AQI 417, बावाना में 413 दर्ज हुआ. अन्य प्रमुख क्षेत्रों में चांदनी चौक (408), जहांगीरपुरी (420), जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (401) और बुराड़ी क्रॉसिंग (403) भी ‘गंभीर’ श्रेणी में रहे.

पीएम मोदी का कर्नाटक और गोवा दौरा आज, जानें उनका पूरा शिड्यूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 नवंबर यानी आज कर्नाटक और गोवा का दौरा करने वाले हैं. सुबह लगभग 11:30 बजे प्रधानमंत्री कर्नाटक के उडुपी स्थित श्री कृष्ण मठ के दर्शन करेंगे. इसके बाद, वे गोवा जाएंगे, जहां दोपहर लगभग 3:15 बजे वे श्री संस्थान गोकर्ण पर्तगली जीवोत्तम मठ के 550वें वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित 'सार्ध पंचशताब्दि महोत्सव' में भाग लेंगे.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com