दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में स्थित सीआरपीएफ के स्कूल की दीवार के पास रविवार सुबह धमाका हुआ है. इसके बाद घटनास्थल पर पुलिस की एफएसएल टीम मौजूद है और जांच कर रही है. हालांकि, पुलिस सूत्रों के मुताबिक अभी तक कुछ संदिग्ध बरामद नहीं हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी दौरे पर रहेंगे और यहां से वह देशभर में 6,100 करोड़ रुपये से अधिक लागत की अनेक हवाई अड्डा परियोजनाओं के साथ-साथ कई विकास पहलों का शुभारंभ करेंगे. वहीं महाराष्ट्र में चुनाव को लेकर महायुती की बैठक का भी आयोजन किया गया है. इस बैठक में देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार मौजूद रहेंगे.
LIVE UPDATES
प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में आरजे शंकरा नेत्र अस्पताल का लोकार्पण किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे और यहां आरजे शंकरा नेत्र अस्पताल का लोकार्पण किया. प्रधानमंत्री मोदी ने यहां आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय में प्रवेश किया जो कांची मठ से संचालित होता है. उन्होंने कांची के शंकराचार्य से मुलाकात की. इसके पहले प्रधानमंत्री ने पूर्व शंकराचार्य की प्रतिमा के समक्ष जाकर दर्शन-पूजन किया जिसके बाद फीता काटकर नेत्र अस्पताल का लोकार्पण किया.
दिल्ली के रोहिणी में धमाका
दिल्ली के रोहिणी में धमाका हुआ है. जानकारी के मुकाबिक सीआरपीएफ के स्कूल की दीवार के पास यह धमाका हुआ है और इसके बाद धुएं के गुब्बार भी नजर आए. इसके बाद घटनास्थल के पास एफएसएल की टीम मौके पर मौजूद है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक अभी तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला है.
चोरी के आरोप में शख्स की पीट-पीटकर हत्या
दिल्ली के रोहिणी के करण विहार में चोरी के आरोप में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. हत्या के बाद मृतक के शव को ई-रिक्शा पर रखकर ठिकाने लगाने की कोशिश थी लेकिन इसी बीच पुलिस ने एक महिला और उसके तीन बेटों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को 19 अक्टूबर को सुबह 4 बजे इसकी जानकारी मिली. मृतक की पहचान 30 साल के संदीप के रूप में हुई है. संदीप मूलरूप से यूपी के शाहजहांपुर का रहने वाला था. पुलिस के मुताबिक संदीप मजदूरी करता था और उस दिन एक में चोरी के इरादे से घुसा था.