इससे पहले बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) को जिन 568 मतदान केंद्रों पर हिंसा की शिकायतें मिली थीं वहां छिटपुट हिंसा के बीच पुनर्मतदान संपन्न हुआ था. आयोग के मुताबिक लगभग 70 फीसद मतदान दर्ज किया गया. हुगली में 10, पश्चिम मिदनापुर में 28, कूचबिहार में 52, मुर्शिदाबाद में 63, नदिया में 60, उत्तरी 24 परगना में 59, मालदा में 55, उत्तर दिनाजपुर में 73 और दक्षिण 24 परगना में 26 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराया गया था. आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में 14 मई को हुए पंचायत चुनावों में व्यापक पैमाने पर हिंसा हुई थी. जिसमें 12 लोगों की जान चली गयी थी और 43 अन्य घायल हो गये थे.
यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव : हिंसा में आठ लोगों की मौत, 73 फीसदी मतदान
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव - UPDATES
- भाजपा मुर्शिदाबाद और माल्दा को छोड़कर लगभग सभी जिलों में ग्राम पंचायत में तृणमूल की मुख्य प्रतिद्वंद्वी के तौर पर उभरी. मुर्शिदाबाद में तृणमूल कांग्रेस ने 466 सीटें और कांग्रेस ने 83 सीटें जीती हैं. सीईसी ने कहा कि जिले में माकपा और भाजपा ने क्रमश: 48 और 24 सीटें जीती हैं.
- सीईसी ने कहा कि पुरूलिया में भाजपा तृणमूल कांग्रेस से थोड़े अंतर से आगे है. दोपहर दो बजे तक भाजपा ने 275 सीटें जबकि तृणमूल ने 262 सीटें जीत ली थीं. उसने कहा कि कांग्रेस और माकपा ने क्रमश: 60 और 44 सीटें जीती हैं.
- दक्षिण 24 परगना में तृणमूल कांग्रेस ने 1028 ग्राम पंचायत सीटें, भाजपा ने 177, माकपा ने 72 और कांग्रेस ने 16 सीटें जीती हैं. पूर्वी मिदनापुर में तृणमूल कांग्रेस ने 1075 ग्राम पंचायत सीटें जीती हैं, भाजपा ने 74 और माकपा ने 55 और कांग्रेस ने पांच सीटें जीती हैं.
- सीईसी के अनुसार तृणमूल कांग्रेस ने अभी तक 95 पंचायत समिति सीटें जीत ली हैं और 65 अन्य पर आगे चल रही है जबकि अन्य पार्टियों ने अभी तक अपना खाता नहीं खोला है. जिला परिषदों में तृणमूल कांग्रेस ने 10 सीटें जीत ली हैं और 25 अन्य पर आगे चल रही है.
- पश्चिम बंगाल के बीरभूम में लाठीचार्ज हुआ है. टीएमसी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज हुआ है. इन लोगों के बीच बीरभूम में काउंटिंग बूथ के बाहर झड़प हुई जिसे काबू में करने के लिए सुरक्षा बलों ने लाठीचार्ज किया. वहीं कूच विहार में आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े हैं.
- मतगणना के दौरान नदिया ज़िले का एक वीडियो सामने आया है, जहां कथित तौर पर टीएमसी कार्यकर्ता मतगणना केंद्र में घुसकर धड़ाधड़ बैलेट पेपर पर मुहर लगा रहे हैं.
- बीरभूम में काउंटिंग सेंटर के बाहर टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ता भिडे़. पुलिस को करनी पड़ी लाठी चार्ज
- पंचायत चुनावों में TMC की लीड पर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. ढोल-नगाड़े की थाप पर झूमते हुए जश्न मना रहे हैं. एक-दूसरे को हरा गुलाल भी लगा रहे हैं.WATCH: Security Personnel lathi charge TMC and BJP workers who clashed outside a counting centre in Birbhum. #WestBengal #PanchayatElections pic.twitter.com/KP1rT0EK1a
— ANI (@ANI) May 17, 2018
- पंचायत चुनावों में TMC का दबदबा. 4500 से ज्यादा सीटों पर चल रही है आगेWest Bengal: TMC workers celebrate as their party is leading in #PanchayatElections. Visuals from North 24 Parganas. Counting still under progress. pic.twitter.com/ZJyC8JdlK3
— ANI (@ANI) May 17, 2018
- पंचायत चुनाव की 31,814 सीटों में से अब तक त्रिणमूल कांग्रेस (TMC) ने 110 सीटें जीत ली हैं, जबकि 1208 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं भाजपा ने 4 सीटें जीती हैं और 81 पर आगे है. इसी तरह सीपीआईएम ने 3 सीटों पर कब्जा जमा लिया है और 58 सीटों पर आगे चल रही है.
#WestBengal #PanchayatElection: Out of the total 31,814 that were contested for, TMC has won 110 & is leading on 1,208, BJP has won 4 & is leading on 81, while CPI(M) has won 3 seats & has a lead on 58. Counting in progress.
— ANI (@ANI) May 17, 2018
- पुलिस ने जलपाईगुड़ी पॉलीटेक्निक के मतगणना स्थल से 40 फोन सीज किये.
- काउंटिंग सेंटर के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं#WestBengal: Police has seized 40 mobile phones from a counting centre set up at Jalpaiguri's Polytechnic Institute.#PanchayatElection pic.twitter.com/Hh2x1Df0RR
— ANI (@ANI) May 17, 2018
- नार्थ बंगाल के 6 जिलों में मतगणना प्रारंभ
- उत्तर 24 परगना के काउंटिंग सेंटर पर मतगणना में देरी
- थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना, सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम
Counting of votes for #PanchayatElection has started in 6 districts of North Bengal; Visuals from outside a counting centre in Cooch Behar pic.twitter.com/9UYINB9b4U
— ANI (@ANI) May 17, 2018
गौरतलब है कि 14 मई को पंचायत चुनाव में व्यापक सुरक्षा इंतजाम किये जाने तथा पश्चिम बंगाल और पड़ोसी राज्यों से 60000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किये जाने के बावजूद उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मिदनापुर, बर्दवान, नदिया, मुर्शिदाबाद और दक्षिणी दिनाजपुर जिलों में हिंसक झड़प हुई थी. हिंसा के दौरान मुख्यत: मतदान केंद्रों को निशाना बनाया गया था.
यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव : बाप-बेटा, मां-बेटी, दामाद-ससुर, भाई-बहन एक दूसरे खिलाफ मैदान में, पत्नी भी बोली-पति को सबक सिखाऊंगी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं