ममता बनर्जी ने कहा, टीएमसी अगले वर्ष के लोकसभा चुनाव लोगों के समर्थन के बूते अकेले ही लड़ेगी
लोकसभा चुनाव-2024 के लिए विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम को तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के ताजा बयान से करारा झटका लगा है. ममता ने आम चुनाव 2024 के लिए किसी गठबंधन की संभावना से इनकार करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी यह चुनाव अकेले ही लड़ेगी. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि तृणमूल कांग्रेस अगले वर्ष के लोकसभा चुनाव लोगों के समर्थन के बूते अकेले ही लड़ेगी. उन्होंने कहा, "2024 में हम तृणमूल कांग्रेस और लोगों के बीच गठबंधन देखेंगे. हम किसी अन्य राजनीतिक पार्टी के साथ नहीं जाएंगे, हम लोगों के समर्थन के बल पर अकेले ही यह चुनाव लड़ेंगे. "
त्रिपुरा के विधानसभा चुनाव के नतीजों के संदर्भ में उन्होंने कहा, "जो लोग बीजेपी को हराना चाहते हैं, मेरा विश्वास है कि वे हमारे पक्ष में वोट करेंगे. इसके साथ ही मेरा यह भी मानता है कि जो लोग माकपा और कांग्रेस को वोट दे रहे हैं, वास्तव में एक तरह से वे बीजेपी को ही वोट दे रहे हैं. यह सच्चाई आज ही सामने आ गई है." गौरतलब है कि त्रिपुरा के 60 सदस्यीय विधानसभा में टीएमसी एक भी सीट जीतने में नाकाम रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं