तृणमूल कांग्रेस के नेता मनोज तिवारी ने 'पुष्पा' फिल्म फेमस डायलॉग "झुकेगा नहीं सा****" का इस्तेमाल कर भाजपा की खिंचाई की. जिसके बाद उनकी इस टिप्पणी पर राजनैतिक बहस शुरू हो गई. मनोज के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, भाजपा नेता उमेश राय ने कहा कि पूरी पश्चिम बंगाल सरकार 'पुष्पा' फिल्म की तरह है और उनकी टिप्पणी उनकी पार्टी के चरित्र को दर्शाती है.
बीजेपी के प्रदेश सचिव उमेश यादव राय ने कहा, "पूरी पश्चिम बंगाल सरकार 'पुष्पा' फिल्म की तरह है. तृणमूल नेता ने उसी तरह से बात की, जिसमें एक लाल चंदन बेचने वाला सार्वजनिक रूप से 'झुकेगा नहीं ****' कहता है, मनोज तिवारी ने भी यही कहा," "जिस व्यक्ति ने पश्चिम बंगाल के युवाओं के अधिकारों का शोषण किया है, जिसने राज्य में युवाओं का भविष्य छीन लिया है, चावल चोर हैं, जिस तरह से इस राजनेता ने बात की और व्यवहार किया वह लाल चंदन तस्कर के समान है. इससे तृणमूल का असली चरित्र उजागर किया है.
मनोज तिवारी की टिप्पणी रविवार को तृणमूल की एक रैली में आई. क्रिकेटर से राजनेता बने और अब खेल राज्य मंत्री हैं, उन्होंने अपनी पार्टी के समर्थकों से एकजुट रहने को कहा. तिवारी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को 'कान खोलने' और फिल्म 'पुष्पा' के डायलॉग सुनने का निर्देश देते हुए कहा, "झुकेगा नहीं ****". उनकी टिप्पणी के तुरंत बाद इस पर राजनीतिक प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई, तिवारी ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान माफी मांगी थी. उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसा नहीं बोलना चाहिए था.
ये भी पढ़ें : VIDEO: जब क्रिकेट खेलते दिखाई दिए केंद्रीय खेलमंत्री अनुराग ठाकुर...
ये भी पढ़ें : BJP में जाएंगे...? "जनता से पूछूंगा..." : गुजरात में जीतकर आए AAP के विधायक
ये भी पढ़ें : लम्बी-लम्बी कतारों, भीड़-भाड़ की ख़बरें मिलने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं