विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2022

गुवाहाटी होटल के सामने TMC का विरोध प्रदर्शन, होटल में बागी शिवसेना विधायक ठहरे हुए हैं

महाराष्ट्र सियासी घमासान में अब TMC की एंट्री हो गई है. गुवाहाटी के जिस होटल में शिवसेना के बागी विधायक ठहरे हुए हैं वहां आज तृणमूल कांग्रेस की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया.

गुवाहाटी होटल के सामने TMC का विरोध प्रदर्शन, होटल में बागी शिवसेना विधायक ठहरे हुए हैं
महाराष्ट्र संकटः विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व असम तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष रिपुन बोरा कर रहे थे
गुवाहाटी:

महाराष्ट्र सियासी घमासान में अब TMC की एंट्री हो गई है. गुवाहाटी के जिस होटल में शिवसेना के बागी विधायक ठहरे हुए हैं वहां आज तृणमूल कांग्रेस की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया. होटल के बाहर बड़ी संख्या में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता जमा हुए और भाजपा विरोधी नारे लगाने लगे. इनका कहना था कि विधायकों की खरीद-फरोख्त की जा रही है जिसे रोका जाए. पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया है. इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व असम तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष रिपुन बोरा कर रहे थे.

विरोध में शामिल TMC कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाए कि असम की भाजपा सरकार अपने सारे संसाधनों का इस्तेमाल कर रही है ताकि महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार को गिराया जा सके.

तृणनूल कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि एक तरफ राज्य में बाढ़ की संकट रोज ही गंभीर होती जा रही है और दूसरी तरफ सरकार इस सियासी उठा-पटक में लगी हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: