विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2024

सरपंची से लेकर सांसदी तक : तीतर सिंह लड़ चुके हैं 30 से ज्यादा चुनाव, राजस्थान में फिर आजमाई किस्मत, लेकिन...

दलित समुदाय के तीतर सिंह पिछले कुछ दशकों में सरपंची से लेकर विधायकी और सांसदी तक का हर चुनाव लड़कर चर्चा में आए हैं. कुल मिलाकर वह तीस से ज्यादा चुनाव लड़ चुके हैं.

सरपंची से लेकर सांसदी तक : तीतर सिंह लड़ चुके हैं 30 से ज्यादा चुनाव, राजस्थान में फिर आजमाई किस्मत, लेकिन...
तीतर सिंह
जयपुर:

राजस्थान के करणपुर विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने वाले दिहाड़ी मजदूर तीतर सिंह को इस बार 1223 वोट मिले हैं और वह चौथे स्थान पर रहे. निर्वाचन आयोग ने इसकी जानकारी दी. दलित समुदाय के तीतर सिंह पिछले कुछ दशकों में सरपंची से लेकर विधायकी और सांसदी तक का हर चुनाव लड़कर चर्चा में आए हैं. कुल मिलाकर वह तीस से ज्यादा चुनाव लड़ चुके हैं.

2018 के विधानभा चुनाव में 653 वोट मिले थे
उल्लेखनीय है कि करणपुर विधानसभा सीट का परिणाम सोमवार को घोषित किया गया. यह सीट एक बार फिर कांग्रेस के खाते में गई जहां से उसके उम्मीदवार रुपिंदर सिंह कुन्नर जीते हैं. निर्वाचन विभाग के आंकड़ों के अनुसार तीतर सिंह को कुल मिलाकर 1223 वोट मिले. उन्हें 2018 के विधानभा चुनाव में 653 वोट मिले थे. तीतर सिंह को 2008 के विधानसभा चुनाव में 938, 2013 के चुनाव में 427 तथा 2018 के विधानसभा चुनाव में 653 वोट मिले.

इस सीट पर विजेता व उपविजेता के अलावा केवल आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पिरथीपाल सिंह को एक हजार से ज्यादा वोट मिले हैं. सिंह को 11940 वोट मिले. इसके अलावा 1034 वोट 'नोटा' के खाते में गए.

राजस्थान के करणपुर विधानसभा क्षेत्र के एक छोटे से गांव ‘25 एफ' में रहने वाले तीतर सिंह पर चुनाव लड़ने का जुनून सत्तर के दशक में तब सवार हुआ, जब वह जवान थे और उन जैसे अनेक लोग नहरी इलाकों में जमीन आवंटन से वंचित रह गए थे.

तीतर सिंह का कहना है कि वह अब तक लोकसभा के दस, विधानसभा के दस, जिला परिषद डायरेक्टर के चार, सरपंची के चार व वार्ड सदस्य के चार चुनाव लड़ चुके हैं. नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे के अनुसार, इस समय उनकी उम्र 78 साल है.

यूं तो चुनाव लड़ते लड़ते तीतर सिंह की उम्र होने को आई है लेकिन इस बार उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ नामांकन दाखिल करने के लिए जा रहे थे. इसके बाद से उनको लेकर मीडिया में चर्चा चलती रही.

राज्य में विधानसभा की 200 में से 199 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ. इसका परिणाम तीन दिसंबर को घोषित किया गया. इसमें भाजपा को 115 व कांग्रेस को 69 सीटें मिलीं थीं. करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और तत्कालीन विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें- पुणे लोकसभा सीट पर तत्काल उपचुनाव कराने के बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

ये भी पढ़ें- भारत-मालदीव राजनयिक विवाद में मालदीव के राजदूत तलब; टिप्पणियों पर कड़ी चिंता जताई गई

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
हैदराबाद: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने NALSAR दीक्षांत समारोह को किया संबोधित
सरपंची से लेकर सांसदी तक : तीतर सिंह लड़ चुके हैं 30 से ज्यादा चुनाव, राजस्थान में फिर आजमाई किस्मत, लेकिन...
पूर्व विधायक अरिफ अनवर हाशमी की 8.24 करोड़ रुपये की संपत्ति ED ने की जब्त
Next Article
पूर्व विधायक अरिफ अनवर हाशमी की 8.24 करोड़ रुपये की संपत्ति ED ने की जब्त
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com