मैसूर के 18 वीं शताब्दी के मशहूर शासक टीपू सुल्तान की एक सोने की अंगूठी नीलामी में अपने अनुमानित कीमत से 10 गुना कीमत पर 1,45,000 पौंड में बिकी। विरासत को लेकर आवाज बुलंद करने वाले समूहों की आलोचना के बीच, मध्य लंदन में नीलामी गृह क्रिस्टी ने कहा कि 41.2 ग्राम की अंगूठी नीलामी में हिस्सा लेने वाले को बेची गई, जिसका नाम उजागर नहीं किया गया है।
खबर के मुताबिक, इस अंगूठी पर देवनागरी लिपि में भगवान राम का नाम लिखा है। अपने अनुमानित कीमत से 10 गुना से भी अधिक पर 1,45,000 पौंड में इसकी नीलामी हुई।
बताया जाता है कि श्रीरंगपट्टिनम में 1799 में ब्रिटिश इंडिया कंपनी के सैनिकों से लड़ाई में टीपू सुल्तान के मारे जाने के बाद उनके शव से यह अंगूठी निकाली गयी थी।
नीलामी घर ने इसके बारे में उल्लेख किया, 'यह अदभुत है कि महान मुस्लिम योद्धा हिंदू देवता के नाम वाली अंगूठी पहने हुए था।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं