विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2024

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में ट्रक की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत

सीओ ने बताया कि ये युवक मुसही निवासी अपने एक रिश्तेदार के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आये थे. तीनों रात में सड़क पर टहल रहे थे तभी तेज रफ्तार एक ट्रक ने तीनों को कुचल दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में ट्रक की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर
सोनभद्र:

सोनभद्र जिले में सड़क पर टहल रहे तीन युवकों को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार घटना शनिवार रात करीब नौ बजे रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मुसही चुर्क गांव की है. नगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राहुल पांडेय ने बताया कि मृतकों की पहचान एटा जिले के गांव सैनीकलां निवासी सुनील (25) और मैनपुरी के गांव खैरा निवासी राजेश (30) तथा जितेंद्र (35) के रूप में हुई है.

सीओ ने बताया कि ये युवक मुसही निवासी अपने एक रिश्तेदार के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आये थे. तीनों रात में सड़क पर टहल रहे थे तभी तेज रफ्तार एक ट्रक ने तीनों को कुचल दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस तीनों को जिला अस्पताल लेकर गई, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com