विशाखापत्तनम:
एक यात्री को कथित तौर पर लूटने का प्रयास कर रहे तीन डकैत बचने के प्रयास में चलती ट्रेन से कूद गए, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना विशाखापत्तनम जिले में पेनडुरर्थी मंडल के चिंतलगरहराम के निकट हावड़ा-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस में हुई। रेलवे पुलिस अधीक्षक एम कांता राव ने संवाददाताओं को बताया कि डकैतों ने बी-1 एसी कोच के यात्री एमबीए के छात्र संतिलाल जैन का बैग छीनने का प्रयास किया।
राव ने बताया कि जब संतिलाल ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो उस पर चाकू से हमला किया गया। डकैतों ने देखा कि कुछ यात्री उसे पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं और वे बचने के लिए तत्काल चलती हुई ट्रेन से कूद गए, जिससे उनकी मौत हो गई।
राव ने बताया कि जब संतिलाल ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो उस पर चाकू से हमला किया गया। डकैतों ने देखा कि कुछ यात्री उसे पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं और वे बचने के लिए तत्काल चलती हुई ट्रेन से कूद गए, जिससे उनकी मौत हो गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं