यह खुलासा होने पर कि तीन पुलिसकर्मियों ने भिंडरावाले टाईगर फोर्स के एक संदिग्ध आतंकवादी से धन लेकर उसे कथित रूप से छोड़ दिया, तीनों को जिला लाइन में लाइन हाजिर कर दिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादी और भिंडरावाले टाईगर फोर्स के सदस्य अवतार सिंह के खुलासे पर यह कार्रवाई हुई है। अवतार सिंह हाल ही करोल बाग में एक करोड़ रुपये की चोरी में कथित रूप से शामिल था।
शुक्रवार को उसे मध्य जिला की पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसने जांचकर्ताओं को बताया कि पिछले सप्ताह उसे दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पकड़ा था।
सूत्रों के मुताबिक, लेकिन उसने लूट के माल में से पांच लाख रुपये एसआईटी के एक सब-इंसपेक्टर को दिया और उसे छोड़ दिया गया।
उसके इस खुलासे से हतप्रभ पुलिस ने इंस्पेक्टर राजबीर सिंह, एसआई रमेश और कांस्टेबल परवेज आलम को जिला लाइन लाइन हाजिर कर दिया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं