श्रीनगर के बाहरी इलाके जेवान में एक पुलिस शिविर के पास पुलिस बस पर हुए आतंकवादी हमले में जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के तीन सशस्त्र पुलिस कर्मियों की मौत हो गई और 11 घायल हो गए हैं. इस हमले में बीती रात 2 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी, जबकि एक ने आज सुबह दम तोड़ दिया. हमले में जान गंवाने वालों में एक सहायक उप निरीक्षक और दूसरा सेक्शन ग्रेड कांस्टेबल भी शामिल है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है.
यह घटना जेवान इलाके की है. जहां विभिन्न सुरक्षा बलों के कई शिविर हैं. इसी अत्यधिक सुरक्षित इलाके में आतंकवादियों ने बस पर भारी गोलीबारी की. इस हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया है.
जम्मू कश्मीर : शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच दिनभर चली मुठभेड़, तीन आतंकवादी ढेर
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और विवरण मांगा है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, "पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बारे में जानकारी मांगी है. उन्होंने हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों के परिवारों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की है."
PM @narendramodi has sought details on the terror attack in Jammu and Kashmir. He has also expressed condolences to the families of those security personnel who have been martyred in the attack.
— PMO India (@PMOIndia) December 13, 2021
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने भी शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. अब्दुल्ला ने हमले की “स्पष्ट रूप से निंदा” की है जबकि मुफ्ती ने कश्मीर में “सामान्य स्थिति की झूठी कहानी” के लिए केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट में कहा, "कश्मीर में सामान्य स्थिति के बारे में भारत सरकार की झूठी कहानी उजागर हो गई है, फिर भी कोई सुधार नहीं हुआ है."
Terribly sad to hear about the Srinagar attack in which two policemen were killed. GOIs false narrative of normalcy in Kashmir stands exposed yet there has been no course correction. My condolences to the bereaved families.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) December 13, 2021
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, ''श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर पुलिस बस पर हुए कायराना हमले की कड़ी निंदा करता हूं. शहीद हुए वीर पुलिसकर्मियों को मेरी श्रद्धांजलि. हम दोषियों को सजा दिलाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं. शोकाकुल परिवारों को मेरी संवेदनाएं.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं