विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2012

दिल्ली में लड्डू खाने से तीन बच्चियों की मौत

दिल्ली के गोलकपुरी इलाके में चार बच्चियों को खाने के लिए लड्डू दिया गया था जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें गुरू तेगबहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: दिल्ली के गोलकपुरी इलाके में तीन बच्चियों की रहस्यमय तरीके से इलाज के दौरान मौत हो गई है। कहा जा रहा है कि चार बच्चियों को खाने के लिए लड्डू दिया गया था जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें गुरू तेगबहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिर इलाज के दौरान तीन बच्चियों की मौत हो गई।

चौथी बच्ची ईशा को उसके परिवार वाले किसी दूसरे अस्पताल में इलाज के लिए ले गए हैं। इस बात की अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि बच्चियों को यह लड्डू खाने के लिए किसने दिए थे। पुलिस ने लड्डू के नमूने जब्त कर लिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Girls Dead In Delhi, दिल्ली में बच्चियों की मौत, Girls Dead, बच्चियों की मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com