गुरुग्राम में अधिकारियों ने सोहना में दमदमा झील के पास तीन फार्महाउस को यह कहते हुए सील कर दिया कि उनका निर्माण अवैध रूप से किया गया है. जिला टाउन प्लानर (डीटीपी) अमित मधोलिया ने मंगलवार को कहा, "ये झील के जलाशय क्षेत्र में अनधिकृत फार्महाउस हैं. तीनों फार्महाउस को सील कर दिया गया है. इन्हें अरावली रेंज में बिना किसी अनुमति के विकसित किया गया था."
सोन्या घोष बनाम हरियाणा राज्य के मामले की सुनवाई के बाद नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों के अनुपालन में पुलिस की मदद से सीलिंग की गई.
मधोलिया के नेतृत्व में एक टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट सोहना के नायब तहसीलदार लच्छीराम की उपस्थिति में आदेश का पालन किया.
इस मौके पर सदर सोहना के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) और एक पुलिस टीम वहां तैनात थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं