विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2022

राहुल गांधी का‘पप्पू’ कहकर मजाक उड़ाने वाले गलत साबित, उनका करिश्मा काम कर रहा : शत्रुघ्न सिन्हा

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- राहुल गांधी की 3,570 किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस को 2024 के लोकसभा चुनाव में अपनी सीटें दोगुनी करने में मदद करेगी

राहुल गांधी का‘पप्पू’ कहकर मजाक उड़ाने वाले गलत साबित, उनका करिश्मा काम कर रहा : शत्रुघ्न सिन्हा
तृणमूल कांग्रेस के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (फाइल फोटो).
कोलकाता:

तृणमूल कांग्रेस सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारत जोड़ो यात्रा से अपनी नेतृत्व क्षमता साबित की है. शत्रुघ्न सिन्हा ने ‘पीटीआई-भाषा' को दिए गए एक साक्षात्कार में कहा कि तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुआ राहुल का 3,570 किलोमीटर लंबा मार्च कांग्रेस को 2024 के लोकसभा चुनाव में उसकी सीटों की संख्या को दोगुनी करने में मदद करेगा. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 52 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

उन्होंने कहा, ‘‘भारत जोड़ो यात्रा को बहुत अच्छा समर्थन मिल रहा है. राहुल गांधी के करिश्मे ने काम करना शुरू कर दिया है और उन्हें जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. मुझे लगता है कि राहुल की यात्रा अगले लोकसभा चुनाव में संसद में कांग्रेस की सीटों की संख्या दोगुनी करने में मदद करेगी.''

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ‘‘यह सही मायने में यात्रा है क्योंकि राहुल गांधी चल रहे हैं और भाजपा नेताओं की तरह ‘रथ यात्रा' नहीं कर रहे. उनके समर्थन में लाखों लोग आ रहे हैं. उन्होंने अपनी नेतृत्व क्षमता साबित की है. लोगों ने उन्हें नेता के रूप में स्वीकार किया है. वे लोग भी गलत साबित हो गए हैं जिन्होंने उनका ‘पप्पू' कहकर मजाक उड़ाया और उन्हें गंभीरता से नहीं लिया.''

अभिनय से राजनीति में आए शत्रुघ्न सिन्हा ने इस साल अप्रैल में हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर आसनसोल लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की थी. तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने से पहले वह 2019 में भाजपा से कांग्रेस में गए थे.

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा नेता राहुल गांधी का मजाक उड़ा रहे हैं, लेकिन अगर उनमें दम है तो इसी तरह पैदल यात्रा करके दिखाएं. अगले चुनाव में राहुल गांधी का जादू काम करेगा. ऐसा मुझे लगता है और मैं ऐसा होते देखना चाहता हूं.''

गुजरात चुनाव के संदर्भ में तृणमूल कांग्रेस नेता ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल या तो ‘किंगमेकर' बनकर उभरेंगे या खुद ‘राजा बन जाएंगे.' सिन्हा ने कहा, ‘‘गुजरात में भगवा खेमे में हलचल मची है. भाजपा हर बार हिंदुत्व और राम मंदिर के मुद्दे को नहीं भुना सकती. केजरीवाल ने नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर लगाने की मांग करके मास्टरस्ट्रोक खेला है.''

अरविंद केजरीवाल ने पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की थी कि देश की प्रगति के लिए नोटों पर भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की तस्वीर छापी जाएं.

सिन्हा ने कहा, ‘‘भाजपा इस तरह काम करती थी कि मानो ‘राजनीति में हिंदुत्व की पाठशाला' की मास्टर हो लेकिन केजरीवाल अब उस पाठशाला के हैडमास्टर हैं. भाजपा से न उगलते बन रहा है और न निगलते.''

तृणमूल कांग्रेस नेता ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 2024 के लोकसभा चुनाव में तस्वीर बदलने वाली साबित होंगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के रिश्तों में सुधार होगा.

मोदी सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है: शत्रुघ्न सिन्हा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
"तो हम हरियाणा में 70 से ज्यादा सीटें जीतते..." कांग्रेस में टिकट बंटवारे पर सवाल
राहुल गांधी का‘पप्पू’ कहकर मजाक उड़ाने वाले गलत साबित, उनका करिश्मा काम कर रहा : शत्रुघ्न सिन्हा
जम्‍मू-कश्‍मीर को विदेशी ताकतों के बाद परिवारवाद ने खोखला किया: डोडा की रैली में बोले पीएम मोदी
Next Article
जम्‍मू-कश्‍मीर को विदेशी ताकतों के बाद परिवारवाद ने खोखला किया: डोडा की रैली में बोले पीएम मोदी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com