विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2015

क्या साध्वी प्राची भी चार बच्चे पैदा करेंगी : शिवपाल यादव

क्या साध्वी प्राची भी चार बच्चे पैदा करेंगी : शिवपाल यादव
शिवपाल यादव की फाइल फोटो
लखनऊ /बरेली:

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने पहली बार साध्वी प्राची पर पलटवार किया है। शिवपाल ने सवाल उठाया, "क्या ज्यादा बच्चे पैदा करने का आह्वान करने वाली साध्वी प्राची खुद भी चार बच्चे पैदा करेंगी?"

गुरुवार को बरेली में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे शिवपाल को जब पत्रकारों ने प्राची और भाजपा सांसद साक्षी महाराज के बयान पर प्रतिक्रिया देने के लिए बाध्य किया तो उन्होंने कहा, "कुछ भी कह देना बहुत आसान है।"  

उन्होंने कहा कि क्या ज्यादा बच्चा पैदा करने का आह्वान करने वाले खुद ज्यादा बच्चे पैदा करेंगे? उन्होंने कि लोगों से चार-चार बच्चे पैदा करने का आह्वान करने वाली साध्वी प्राची भी क्या ज्यादा बच्चे पैदा करेंगी?

शिवपाल यादव ने कहा कि देश तो तोड़ने और झूठ बोलने वाले अब पूरी तरह से बेनकाब हो चुके हैं। विकास तथा देश को खुशहाली के मार्ग पर ले जाने के भाजपा के सारे दावे खोखले ही साबित हुए हैं।

प्रदेश सरकार के ही एक अन्य मंत्री आजम खां भी चार बच्चे पैदा करने को लेकर विवादास्पद बयान दे चुके हैं। शिवपाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सही दिशा में कार्य कर रही है और इसके बावजूद कोई कमी है तो उसे दूर किया जाएगा।

उन्होंने कहा, 'सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने (सरकार के कामकाज को लेकर) कुछ ऐतराज जताया है। उनकी सलाह को माना जाएगा और सरकार खामियों को दूर करेगी।' उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति अन्य राज्यों से बेहतर है। जहां तक अपराधों का सवाल है, देश के अन्य राज्यों की तुलना में उत्तर प्रदेश में अपराध काफी कम हैं।

इसके बाद शिवपाल रामपुर के लिए रवाना हो गए, जहां उन्होंने आजम खां के जौहर विश्वविद्यालय में आयोजित एक वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण किया।

रामपुर में शिवपाल ने कहा कि सिर्फ सपा सरकार खेल व खिलाड़ियों के विकास का पूरा ध्यान रखती है। सपा की सरकार के कार्यकाल में ही खिलाड़ियों को उनका हक प्रदान किया जाता है। पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है। सरकार खेलों को और बढ़ावा देगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, शिवपाल सिंह यादव, मुलायम सिंह यादव, हिंदूओं के बच्चे, चार बच्चे, Uttar Pradesh, Shivpal Singh Yadav, Mulayam Singh Yadav, Four Children, Hindu Child
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com