विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2015

किसान को पेड़ से उतारना दिल्ली पुलिस की ज़िम्मेदारी नहीं थी : स्पेशल सीपी(लॉ एंड ऑर्डर)

किसान को पेड़ से उतारना दिल्ली पुलिस की ज़िम्मेदारी नहीं थी : स्पेशल सीपी(लॉ एंड ऑर्डर)
नई दिल्‍ली: जंतर मंतर पर किसान की खुदकुशी पर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी(लॉ एंड ऑर्डर) दीपक मिश्रा का कहना है कि गजेंद्र सिंह को पेड़ से उतारना दिल्ली पुलिस की ज़िम्मेदारी नहीं थी।

मौक पर पहुंचे मिश्रा से जब एक पत्रकार ने पूछा कि क्या दिल्ली पुलिस की ज़िम्मेदारी नहीं थी कि उस आदमी को पेड़ से उतारा जाए तो उन्होंने कहा, 'नॉट एट ऑल।'

बाद में मिश्रा से जब उनके इस बयान पर सवाल किया गया तो मिश्रा ने कहा, 'रैलियों के दौरान लोग अक्सर पेड़ पर चढ़ जाते हैं और इस आदमी के पास कुछ भी घातक नहीं था। ऐसे में दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाना ठीक नहीं है।'

बुधवार को जंतर मंतर पर आम आदमी पार्टी की रैली के दौरान राजस्थान के दौसा से आए एक किसान गजेंद्र सिंह ने रैली के मंच के पास ही पेड़ पर लटक कर जान दे दी। उसके बाद से राजनीतिक पार्टियों के बीच बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। देर शाम मौके पर पहुंचे स्पेशल सीपी ने घटनास्थल का मुआयना किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
किसान ने की खुदकुशी, आम आदमी पार्टी की रैली, आप किसान रैली, AAP Kisan Rally, दिल्‍ली पुलिस, Delhi Police, Aaam Aadmi Party, Farmer Suicide
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com