विज्ञापन
Story ProgressBack

"ये सवाल कौन बनेगा करोड़पति जैसा..." : INDIA गठबंधन से PM कौन? पर बोले मल्लिकार्जुन खरगे

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को हिंदू और मुसलमान में बांटने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नहीं है, बल्कि उनकी विचारधारा के खिलाफ हैं.

Read Time: 2 mins

देश में विपक्षी गठबंधन के चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री कौन होगा? यह सवाल विपक्ष के नेताओं का पीछा नहीं छोड़ रहा है. शिमला पहुंचे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भी यही सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह सवाल 'कौन बनेगा करोड़पति' जैसा हो गया है.

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि गठबंधन की सरकार बनने पर विपक्ष के सभी नेता मिलकर तय करेंगे. साल 2004 और साल 2009 में कांग्रेस के सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री बने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. 10 साल हमने गठबंधन की यूपीए सरकार चलाई है, वो ये भूल गए है. मनमोहन सिंह एक अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री थे.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को हिंदू और मुसलमान में बांटने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नहीं है, बल्कि उनकी विचारधारा के खिलाफ हैं.

मल्लिकार्जुन खरगे ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. खरगे ने कहा कि पीएम मोदी ने देश की जनता को झूठ कहा है और 2014 में जो दो करोड़ रोजगार, कालेधन की वापसी महंगाई कम करने की बात कही. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. हिमाचल में भी पीएम मोदी ने 2014 और 2019 में बड़े बड़े वादे किए. लेकिन उसके बाद मुड़कर नहीं देखा. आपदा में हिमाचल की मदद नहीं की. देश में सरकारें गिराने का भाजपा काम कर रही है और हिमाचल की कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का भाजपा ने प्रयास किया.

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि धनबल, गुंडागर्दी और ईडी सीबीआई का इस्तेमाल कर बीजेपी लोकतंत्र को कमजोर करने का काम कर रही है. कलंकित लोगों को भाजपा ने अपनी वाशिंग मशीन में साफ कर पार्टी में शामिल कर दिया है. संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए 'इंडिया' गठबंधन एकजुट हुआ है. पांच न्याय गारंटी कोंग्रेस दे रही है जिसमें युवा, किसान, महिलाओं को सशक्त किया जायेगा.

ये भी पढे़ं:- 
"परिवार का मुखिया..." : PM मोदी के INDIA गठबंधन पर 'मुजरा' हमले को लेकर प्रियंका गांधी ने दी प्रतिक्रिया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
कितनी भी गर्मी पड़े, कभी जलेगा फटेगा नहीं आपका AC, ये 10 टिप्स नोट कर लें
"ये सवाल कौन बनेगा करोड़पति जैसा..." : INDIA गठबंधन से PM कौन? पर बोले मल्लिकार्जुन खरगे
कुवैत में जान गंवाने वालों को दिए 5-5 लाख, कौन हैं लुलु मॉल वाले 'कुबेर' यूसुफ अली
Next Article
कुवैत में जान गंवाने वालों को दिए 5-5 लाख, कौन हैं लुलु मॉल वाले 'कुबेर' यूसुफ अली
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;