राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के देश की आजादी के लिए शहादत देने वालों को लेकर दिए बयान पर राजस्थान के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने पलटवार किया है. उन्होंने सोमवार को कहा कि रंधावा ने बयान देकर ना सिर्फ देश के शहीदों की शहादत का अपमान किया है, बल्कि पूरे देश को भी अपमानित किया है. उन्होंने आगे कहा कि रंधावा का बयान कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी के विचारों से मेल खाता है. जिस तरह वह विदेशों में जाकर देश की छवि को बदनाम करने की कोशिश करते हैं.
पूनिया ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी की फितरत है, इस तरीके से बार-बार शहादत का अपमान करना. देश का अपमान करना, देश के लोकतंत्र की मर्यादा का अपमान करना है. मैं तो साफ तौर पर बोलना चाहता हूं कि किसी की शहादत पर कभी सियासत नहीं होती है. इसलिए यह नहीं भूलना चाहिए कि देश की आजादी के लिए शहीदों ने सियासत नहीं की, अपना बलिदान देकर आजादी दिलवाई थी.
देश के लोकतंत्र की कोई रक्षा करता है तो देश की सीमा के भीतर और सीमा के बाहर काम करने वाले वह तमाम सैनिक देश की रक्षा करते हैं. मुझे लगता है कि जो रंधावा का बयान है, यह कांग्रेस के उस चरित्र का चित्रण करता है जिसमें लगातार देश के खिलाफ, सेना के खिलाफ, शहादत के खिलाफ कांग्रेस नेताओं की लगातार बयानबाजी इस बात को साबित करती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं