विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2022

धार्मिक भय पर दो तरह के मापदंड सही नहीं, 'सर्वधर्म समभाव' का उदाहरण हमारा देश : UN में भारत के स्थायी प्रतिनिधि

तिरुमूर्ति ने कहा कि भारत की बहुसांस्कृतिक विशेषता ने सदियों से इसे भारत में शरण लेने वाले सभी लोगों के लिए एक सुरक्षित आश्रय स्थल बना दिया है, चाहे वह यहूदी समुदाय हो या पारसी या तिब्बती.

धार्मिक भय पर दो तरह के मापदंड सही नहीं, 'सर्वधर्म समभाव' का उदाहरण हमारा देश : UN में भारत के स्थायी प्रतिनिधि
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी. एस. तिरुमूर्ति
नई दिल्ली:

भारत ने संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में कहा है कि धार्मिक भय (Religiophobia) पर दोहरे मानदंड नहीं हो सकते हैं और इसका मुकाबला करना एक चुनिंदा कवायद नहीं होनी चाहिए, जिसमें केवल एक या दो धर्म शामिल हों.

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी. एस. तिरुमूर्ति ने कहा कि भारत आतंकवाद, खासकर सीमा पार आतंकवाद का सबसे बड़ा शिकार रहा है. उन्होंने देशों से एक ऐसी शिक्षा प्रणाली विकसित करने का आह्वान किया, जो बहुलवाद और लोकतंत्र के सिद्धांतों को बढ़ावा देकर आतंकवाद का मुकाबला करने में सही मायने में योगदान दे.

तिरुमूर्ति ने घृणास्पद भाषण से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस की पहली वर्षगांठ के मौके पर आयोजित एक उच्च स्तरीय कार्यक्रम में कहा, "जैसा कि हमने बार-बार जोर दिया है कि केवल एक या दो धर्मों को शामिल कर रिलिजियोफोबिया के मुकाबले की कवायद चुनिंदा नहीं होनी चाहिए, बल्कि गैर-अब्राहम धर्मों के खिलाफ भी यह फोबिया पर समान रूप से लागू होनी चाहिए. जब तक ऐसा नहीं किया जाता, ऐसे अंतरराष्ट्रीय दिवस अपने उद्देश्यों को कभी हासिल नहीं कर पाएंगे. रिलिजियोफोबिया पर दोहरे मापदंड नहीं हो सकते."

संयुक्त राष्ट्र महासभा में बहुभाषावाद संबंधी प्रस्ताव पारित, पहली बार हिंदी का किया गया ज़िक्र

तिरुमूर्ति ने संयुक्त राष्ट्र में कई मौकों पर रेखांकित किया है कि धार्मिक भय के समकालीन रूपों को गुरुद्वारों, मठों और मंदिरों जैसे धार्मिक स्थलों पर हमलों में वृद्धि या कई देशों में गैर-अब्राहम धर्मों के खिलाफ घृणा और दुष्प्रचार के प्रसार में देखा जा सकता है.

उन्होंने कहा कि भारत की बहुसांस्कृतिक विशेषता ने सदियों से इसे भारत में शरण लेने वाले सभी लोगों के लिए एक सुरक्षित आश्रय स्थल बना दिया है, चाहे वह यहूदी समुदाय हो या पारसी या तिब्बती. उन्होंने कहा, "यह हमारे देश की अंतर्निहित ताकत है जिसने समय के साथ कट्टरपंथ और आतंकवाद का सामना किया है." उन्होंने जोर देकर कहा कि कट्टरपंथ, उग्रवाद और आतंकवाद का मुकाबला करने में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका है.

ये भी पढ़ें:

चीन ने भारत-अमेरिका के पाकिस्तानी आतंकी मक्की को "वैश्विक आतंकी" घोषित करने के खिलाफ की वोटिंग

रूस-यूक्रेन युद्ध : UN में भारत ने परमाणु केंद्रों पर हमलों के खिलाफ आगाह किया

रूस को मानवाधिकार परिषद से बाहर करने के प्रस्‍ताव पर UN वोटिंग से भारत ने इसलिए किया परहेज..

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com