विधायकों को धमकी देने वाले मामले में हरियाणा एसटीएफ ने एक बड़ा खुलासा किया है. हरियाणा एसटीएफ की जांच में पता चला है कि जिन युवकों ने विधायकों को धमकी दी थी उनके तार पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं. इन लोगों को हवाले के जरिए पाकिस्तान में 2 करोड़ 77लाख रुपये भेज जा चुके हैं. जांच में पता चला है कि बीते आठ महीने में कुल 727 बैंक खातों में से 867 बार पाकिस्तान करोड़ो रुपये भेजे गए हैं. आरोपी पाकिस्तान और मीडिल ईस्ट में बैठे अपने सरगना के इशारों पर आम जनता से खास लोगों तक से ठगी करवाते थे.
इन सरगनाओं के इशारों पर ही गिरफ्तार किए जा चुके आरोपियों ने हरियाणा के विधायकों को जान से मारने की धमकी तक दी थी. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी सोशल मीडिया की मदद से आम से खास लोगों तक के फोन नंबर जुटाते थे. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच हरियाणा एसटीएफ की टीम कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं