विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2022

रेलवे स्टेशन पर मां के साथ सो रहे बच्चे को चुरा कर भागा युवक, वीडियो हुआ वायरल

वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक युवक प्लेटफॉर्म पर सो रहे 9 महीने के बच्चे को उसकी मां के पास से चुराकर भाग रहा है.

रेलवे स्टेशन पर मां के साथ सो रहे बच्चे को चुरा कर भागा युवक, वीडियो हुआ वायरल
मथुरा रेलवे स्टेशन से बच्चे को चुरा कर भागा युवक
नई दिल्ली:

रेलवे स्टेशन पर मां के साथ सो रहे बच्चे को चोरी करने का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो उत्तर प्रदेश के मथुरा का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक युवक प्लेटफॉर्म पर सो रहे 9 महीने के बच्चे को उसकी मां के पास से चुराकर भाग रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद जीआरीप पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

साथ ही टीम बनाकर आरोपी की पहचान और उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. मथुरा पुलिस ने एक बयान में कहा कि हमने बच्चे को सकुशल वापस लाने के लिए टीम बनाई है. आरोपी की पहचान की जा सके इसके लिए जगह-जगह पोस्टर भी लगाए गए हैं. हमारी टीमें हाथरस और अलीगढ़ की पुलिस के साथ भी संपर्क में है. उम्मीद है कि हम इस मामले को जल्द सुलझा लेंगे. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: