विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2024

इस बार गणतंत्र दिवस की परेड महिला केंद्रित होगी, 100 महिला कलाकारों की प्रस्तुति से होगी शुरू

26 जनवरी को कर्त्तव्य पथ पर 75वां गणतंत्र दिवस समारोह होगा, इसका मुख्य विषय ‘भारत का लोकतंत्र और एक विकसित राष्ट्र बनने का संकल्प’ है.

इस बार गणतंत्र दिवस की परेड महिला केंद्रित होगी, 100 महिला कलाकारों की प्रस्तुति से होगी शुरू
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

इस साल 26 जनवरी को कर्त्तव्य पथ पर 75वां गणतंत्र दिवस समारोह काफी हद तक ‘‘महिला केंद्रित'' होगा जिसका मुख्य विषय ‘भारत का लोकतंत्र और एक विकसित राष्ट्र बनने का संकल्प' है. रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने शुक्रवार को कहा कि पहली बार परेड की शुरुआत भारतीय संगीत वाद्ययंत्रों के साथ 100 महिला कलाकारों द्वारा की जाएगी.

उन्होंने कहा कि परेड में पहली बार तीनों सेनाओं से सिर्फ महिलाओं की टुकड़ी भी मार्ग पर मार्च करते हुए दिखाई देंगी और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की टुकड़ियों में भी महिला कर्मी शामिल होंगी.

रक्षा सचिव ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस साल गणतंत्र दिवस परेड में महिलाओं का सबसे अच्छा प्रतिनिधित्व देखने को मिलेगा.'' परेड में फ्रांस की 95 सदस्यीय मार्चिंग टीम और 33 सदस्यीय बैंड दल भी हिस्सा लेंगे.

अरमाने ने कहा कि वायु सेना के विमान के साथ एक मल्टी रोल टैंकर ट्रांसपोर्ट (एमआरटीटी) विमान और फ्रांसीसी वायु सेना के दो राफेल लड़ाकू जेट ‘फ्लाई-पास्ट' में भाग लेंगे.

गणतंत्र दिवस समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि होंगे. रक्षा सचिव ने कहा कि ‘विकसित भारत' और ‘भारत-लोकतंत्र की मातृका' थीम के साथ 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर 75वीं गणतंत्र दिवस परेड महिला केंद्रित होगी.''

अरमाने ने कहा कि महिला मार्चिंग टुकड़ियां परेड का प्रमुख हिस्सा होंगी जिसमें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) और केंद्रीय मंत्रालयों की अधिकांश झांकियां देश की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता, एकता और प्रगति को रेखांकित करेंगी.

उन्होंने कहा, विषयों का चयन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचारों के अनुरूप किया गया है कि ‘भारत वास्तव में लोकतंत्र की जननी है'.

एक और अनूठी पहल के तहत संस्कृति मंत्रालय कर्तव्य पथ पर ‘अनंत सूत्र - द एंडलेस थ्रेड' का प्रदर्शन करेगा. इस वर्ष परेड देखने के लिए लगभग 13,000 ‘‘विशेष अतिथियों'' को भी आमंत्रित किया गया है.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की महिला अंतरिक्ष वैज्ञानिक, योग शिक्षक (आयुष्मान भारत), अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों के विजेता और पैरालंपिक पदक विजेता भी विशेष अतिथि के रूप में परेड में शामिल होंगे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com