विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2022

''खेल अभी खत्‍म नहीं हुआ है'' : राष्‍ट्रपति चुनावों को लेकर ममता बनर्जी का BJP को संदेश

बंगाल की सीएम ने कहा, ''खेल अभी खत्‍म नहीं हुआ था, यहां तक कि यूपी विधानसभा चुनाव में हारने वाली सपा के बाद भी पिछली बार की तुलना में अधिक विधायक हैं..'

''खेल अभी खत्‍म नहीं हुआ है'' : राष्‍ट्रपति चुनावों को लेकर ममता बनर्जी का BJP को संदेश
ममता बनर्जी आम चुनाव में बीजेपी के मुकाबले को विपक्षी पार्टियों का मोर्चा बनाने के लिए प्रयासरत हैं
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee)ने कहा है कि चार राज्‍यों के विधानसभा चुनाव में से बीजेपी की जीत के बावजूद पार्टी के लिए आने वाले राष्‍ट्रपति पद के लिए चुनाव (Presidential Polls)जीतना आसान नहीं होगा  क्‍योंकि उसके पास देशभर में मनोनीत प्रतिनिधियों की कुल संख्या का आधा भी नहीं है. यह कहते हुए कि 'खेल अभी खत्‍म नहीं हुआ है' ममता ने कहा कि जिनके पास देश में कुल विधायकों की संख्‍या के आधे भी नहीं है, उन्‍हें बड़ी बड़ी बातें नहीं करनी चाहिए क्‍योंकि विधानसभा चुनाव में हार के बावजूद समाजवादी पार्टी जैसी पार्टियां, पिछली बार की तुलना में मजबूत है. 

उन्‍होंने कहा, 'राष्‍ट्रपति चुनाव इस बार बीजेपी के लिए आसान नहीं रहने वाले.उनके पास देश के कुल विधायकों के आधे भी नहीं हैं. विपक्षी पार्टियों के पास देशभर में उनसे ज्‍यादा विधायक हैं." पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा, ''खेल अभी खत्‍म नहीं हुआ था, यहां तक कि यूपी विधानसभा चुनाव में हारने वाली सपा के पास भी पिछली बार की तुलना में अधिक विधायक हैं..' राष्‍ट्रपति चुनाव परोक्ष रूप से निर्वाचक मंडल के जरिये आयोजित किए जाते हैं जिसमें संसद के निर्वाचित सदस्‍य और राज्‍यों और यूपी की विधानसभाओं के सदस्‍य शामिल होते हैं. 

ममता बनर्जी 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए विपक्षी पार्टियों का मोर्चा बनाने के लिए प्रयासरत हैं. उन्‍होंने कहा कि केंद्र में सत्‍तारूढ़ पार्टी के खिलाफ जंग के लिए देश तैयार हो रहा है. 

- ये भी पढ़ें -

* '"कांग्रेस का 'जी-23' समूह सड़ा हुआ आम है", सामना के संपादकीय में जबरदस्त खिंचाई
* "कांग्रेस अध्यक्ष की इच्छा पर छोड़ा पद": नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया PPCC चीफ पद से इस्तीफा
* "लखीमपुर केस : आशीष मिश्रा व UP सरकार को SC का नोटिस, सभी गवाहों को सुरक्षा देने का आदेश

"क्‍यों न रद्द कर दी जाए जमानत?": लखीमपुर हिंसा मामले में आशीष मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com