विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2019

जम्मू-कश्मीर में लोकसभा के साथ ही विधानसभा चुनाव की संभावना : राम माधव

माधव ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा आगामी चुनाव में हमें और सीटें जीतनी चाहिए खासतौर पर जम्मू क्षेत्र में, जहां लोगों का आशीर्वाद हमारे साथ

जम्मू-कश्मीर में लोकसभा के साथ ही विधानसभा चुनाव की संभावना : राम माधव
राम माधव (फाइल फोटो).
जम्मू:

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने मंगलवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होने की संभावना है.

माधव ने जम्मू में एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘हमें अपने कार्यकर्ताओं के जरिए लोगों तक पहुंचना है... और आगामी संसदीय चुनाव जीतना है. (लोकसभा चुनाव) के समय ही जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव कराने की संभावना है.''    

उन्होंने कहा, ‘‘हमें भाजपा की जीत सुनिश्चित करनी है ताकि यह जम्मू-कश्मीर में फिर से सरकार बना सके. हमें पिछले (विधानसभा) चुनाव में 25 सीटें मिली थीं और आगामी चुनाव में हमें और सीटें जीतनी चाहिए खासतौर पर जम्मू क्षेत्र में जहां हमारे पास लोगों का आशीर्वाद है.''    
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: