प्रतीकात्मक फोटो
मुंबई:
भुसावल में बुधवार को दोपहर में बस में घुसकर हत्या के एक आरोपी को गोली मार दी गई। शाम को अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
पेशी के लिए ले जाया जा रहा था
इलाके के पूर्व पार्षद मोहन बारसे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार नट्टू चावरिया को बस में बैठाकर धुले की जेल से पेशी के लिए अदालत लाया जा रहा था। दोपहर में नाहाटा चौक के पास जैसे ही बस रुकी 2 युवक बस में चढ़े और नट्टू को गोली मार दी।
दो गैंगों के बीच झगड़ा
जुलाई 2015 में भुसावल के पूर्व पार्षद मोहन बारसे की हत्या कर दी गई थी। तब से शहर में दोनों गैंगों का खूनी खेल जारी है। इसके पहले भी एक बार मोहन बारसे की हत्या के आरोपियों से जुड़े नंदू चावरिया को अदालत के सामने ही गोली मारी जा चुकी है। इस बीच नट्टू की हत्या के आरोप में पुलिस ने सागर बारसे और अमित बारसे को गिरफ्तार कर लिया है।
पेशी के लिए ले जाया जा रहा था
इलाके के पूर्व पार्षद मोहन बारसे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार नट्टू चावरिया को बस में बैठाकर धुले की जेल से पेशी के लिए अदालत लाया जा रहा था। दोपहर में नाहाटा चौक के पास जैसे ही बस रुकी 2 युवक बस में चढ़े और नट्टू को गोली मार दी।
दो गैंगों के बीच झगड़ा
जुलाई 2015 में भुसावल के पूर्व पार्षद मोहन बारसे की हत्या कर दी गई थी। तब से शहर में दोनों गैंगों का खूनी खेल जारी है। इसके पहले भी एक बार मोहन बारसे की हत्या के आरोपियों से जुड़े नंदू चावरिया को अदालत के सामने ही गोली मारी जा चुकी है। इस बीच नट्टू की हत्या के आरोप में पुलिस ने सागर बारसे और अमित बारसे को गिरफ्तार कर लिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हत्या के आरोपी की हत्या, भुसावल, महाराष्ट्र, बस में घुसकर गोली मारी, गैंग वार, Murder Case Accused, Murder, Maharashtra, Bhusawal, Gang War