विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2020

एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद भीड़ ने असम राइफल्स के वाहन पर हमला किया

इंफाल-दीमापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के मयांगखंग-सेनापति खंड में स्थानीय लोगों ने वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध कर दी

एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद भीड़ ने असम राइफल्स के वाहन पर हमला किया
प्रतीकात्मक फोटो.
इम्फाल:

एनएससीएन (आईएम) के एक सदस्य की गिरफ्तारी के बाद मणिपुर के सेनापति जिले में शुक्रवार को भीड़ ने असम राइफल्स (एआर) के वाहन में तोड़फोड़ की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इंफाल-दीमापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के मयांगखंग-सेनापति खंड में स्थानीय लोगों ने वाहनों की आवाजाही को अवरुद्ध कर दिया और सड़क के बीच में टायर जलाए.

अधिकारियों ने बताया कि एआर कर्मियों ने बृहस्पतिवार को जिले में पुलिस अधिकारी की बंदूक छीनने वाले अपराधी का पता लगाने के दौरान एनएससीएन (आईएम) के एक सदस्य को पकड़ लिया था.

गिरफ्तारी की खबर फैलने के बाद स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए और असम राइफल्स के वाहन पर हमला किया. हालांकि मणिपुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com