The Kashmir files: बॉलीवुड फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir files) की इन दिनों काफी चर्चा है. इस फिल्म का विषय कश्मीरी पंडितों के पलायन को लेकर है.कई राज्यों ने जहां इस फिल्म को अपने यहां टैक्स फ्री कर दिया है. फिल्म रिलीज होने के बाद, केरल कांग्रेस ने कश्मीरी पंडितों के जम्मू-कश्मीर से पलायन को लेकर कई ट्वीट किए हैं, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है. केरल कांग्रेस ने कश्मीरी पंडित के मुद्दे को लेकर जो तथ्य जारी किए हैं, उसकी वजह से सोशल मीडिया पर लोग काफी बातें कर रहे हैं. सोशल मीडिया के कई हैंडल्स ने कुछ तस्वीरें ट्वीट की है, इन तस्वीरों में से एक में यासीन मलिक, पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह यानी UPA नेता से हाथ मिला रहे है तो दूसरी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी यानी NDA नेता के साथ. वैसे, कांग्रेस और बीजेपी, दोनों ही एक-दूसरे को कश्मीरियों के पलायन का ज़िम्मेदार बताती रही है.
Facts about #KashmiriPandits issue:
— Congress Kerala (@INCKerala) March 13, 2022
Pandits left the valley en masse under the direction of Governor Jagmohan who was an RSS man. The migration started under the BJP-supported VP Singh government. #Kashmir_Files vs Truth (2/n) pic.twitter.com/10aUmdHjWM
केंद्रीय मंत्री (PMO) जितेंद्र सिंह कहते हैं कि कई कश्मीरियों को अपना घर छोड़ना पड़ा, इसके लिए जवाहर लाल नेहरू की नीतियां ज़िम्मेदार हैं. दूसरी ओर, कांग्रेस का पलटवार करते हुए कहना है कि इसके लिये बीजेपी ज़िम्मेदार है. कांग्रेस का कहना है कि विश्वनाथ प्रताप सिंह (VP Singh) की सरकार, जिसे बीजेपी सपोर्ट कर रही थी, दिसंबर 1989 में आई और कश्मीरी पंडितों का पलायन जनवरी 1990 से शुरू हो गया. तत्कालीन गवर्नर जगमोहन ने इसे रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाए. केरल कांग्रेस के हैंडल से ट्वीट में ये भी कहा गया कि पलायन के दौरान बीजेपी, अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे पर देशभर में हिंदू-मुस्लिम विभाजन की योजना बना रही थी. पंडितों का मुद्दा, चुनावी लाभ के लिए नकली आक्रोश पैदा करने को बीजेपी के प्रचार के हिसाब से था. हालांकि केरल के बीजेपी सांसद केविन अल्फोंस ने इसे ग़लत बताया है. अल्फोंस ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी यह सब नहीं समझती है. कांग्रेस का नरसंहार का इतिहास रहा है. हर कोई जानता है कि कश्मीर से लाखों कश्मीरियों का सफाया किया गया था जो कि बिल्कुल सांप्रदायिक था. अब वे भाजपा को दोष देने के लिए झूठे बयान दे रहे हैं. कांग्रेस और सहयोगियों ने ऐसी स्थिति पैदा कर दी थी जहां पंडित जीवित नहीं रह सकते थे."
Congress & its allies created a situation in which the pandits couldn't live anymore; they were murdered, there was a genuine fear for their lives, so they left...things have improved dramatically after the revocation of Article 370: BJP MP KJ Alphons, on Kerala Congress's tweets
— ANI (@ANI) March 14, 2022
इस आरोप-प्रत्यारोप के बीच कश्मीरी पंडितों के पलायन पर विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म खूब चर्चा में है. इसे बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.पिछले आठ सालों में बीजेपी ने कई वादे किए हैं लेकिन सच यह है कि कश्मीर पंडित, सरकार की ओर से बनाए जा रहे घरों में रहने के लिए तैयार नहीं हैं.
- ये भी पढ़ें -
* होली की रौनक : UP के बाज़ारों में छाया 'PM मोदी मास्क', धड़ल्ले से हो रही बिक्री
* PM नरेंद्र मोदी में है 'जबरदस्त जोश', उनकी वजह से UP चुनाव जीती BJP : शशि थरूर
* "Delhi: गलत जगह खड़ी गाड़ी को लेकर आपस में भिड़े पुलिसवाले
पीएम मोदी का लोकसभा में जोरदार स्वागत, भाजपा सांसदों ने मोदी-मोदी के लगाए नारे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं