नोएडा के सेक्टर-93 स्थित अवैध ट्विन टावर को गिराने के लिए विस्फोटक लगाने का काम सोमवार को पूरा हो गया. दोनों टावरों में करीब 3,700 किलो विस्फोटक लगा दिए गए हैं. विस्फोट के दिन आसपास की अन्य सोसायटी के लोगों को मकान खाली करना होगा तथा उनके वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था कहीं ओर करनी होगी. अवैध टावरों के ध्वस्तीकरण का जिम्मा संभाल रही कंपनी एडिफिस के अधिकारी उत्कर्ष मेहता ने बताया कि अब विशेषज्ञ सभी पिलर की जांच करेंगे जिसके बाद हर मंजिल पर लगे विस्फोटकों को तारों से जोड़ा जाएगा. दो से तीन दिन में यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा.
28 अगस्त को विस्फोट कर इमारत ढहा दी जाएगी।
कंपनी एडिफिस के अधिकारी उत्कर्ष मेहता ने बताया कि बीते कई सप्ताह से ट्विन टावर में विस्फोटक लगाने का काम चल रहा था. सियान टावर में पहले ही विस्फोटक लगा दिए गए और अब एपेक्स में भी विस्फोटक लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया है. सोमवार को नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रितु माहेश्वरी, एडिफिस कंपनी के अधिकारियों की एमराल्ड कोर्ट के निवासियों के साथ होने वाली बैठक नहीं हो पाई.
विस्फोट से पहले एमराल्ड कोर्ट परिसर को खाली करने के लिए सोसाइटी के सभी वाहनों को दूसरे स्थानों पर खड़ा किया जाना है. इस मुद्दे पर सोसायटी के निवासी आज यानी मंगलवार को पुलिस उपायुक्त (यातायात) गणेश पी साहा के साथ बैठक कर रहे हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं